Loading election data...

ऑनस्पॉट राउंड में पहले दिन पांच हजार विद्यार्थियों का नामांकन

Enrollment of 5,000 students

By Prabhat Khabar News Desk | July 9, 2024 8:57 PM

:: एक लाख के पार पहुंचा आंकड़ा, 16 तक होना है नामांकन वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक सत्र 2024-28 के लिए चल रही ऑनस्पॉट नामांकन के लिए प्रक्रिया के पहले दिन करीब पांच हजार छात्र-छात्राओं का नाम पोर्टल पर अपडेट किया गया है. कॉलेजों की ओर से रिक्त सीटों की संख्या जारी नहीं किये जाने के कारण नामांकन के दौरान छात्र-छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ा. कई कॉलेजों में संबंधित विषय में सीट नहीं होने के कारण कई छात्रों को लौटा दिया गया. विश्वविद्यालय की ओर से ऑनस्पॉट के लिए स्पष्ट गाइडलाइन जारी नहीं होने के कारण सभी कॉलेज अलग-अलग तरीके से छात्र-छात्राओं का नामांकन ले रहे हैं. कहीं आवेदन के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया होती जा रही है, तो कहीं छात्रों का आवेदन लेकर रखा जा रहा है. कहा जा रहा है कि मेधा सूची जारी कर नामांकन लिया जायेगा. बता दें कि विश्वविद्यालय में नौ से 16 जुलाई तक नया आवेदन लेने के साथ ही ऑनस्पॉट नामांकन की प्रक्रिया भी चलेगी. ऑनस्पॉट राउंड में नामांकन शुरू होने के बाद नामांकन का आंकड़ा एक लाख के पार पहुंचा है. अब तक विश्वविद्यालय के काॅलेजों में एक लाख दो हजार बीस छात्र-छात्राओं ने नामांकन कराया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version