एलएस कॉलेज से अनुपस्थित रहनेवाले स्टूडेंट्स का रद्द होगा नामांकन

एलएस कॉलेज से अनुपस्थित रहनेवाले स्टूडेंट्स का रद्द होगा नामांकन

By Prabhat Khabar News Desk | July 6, 2024 1:34 AM

-एलएस कॉलेज में प्राचार्य की अध्यक्षता में विभागाध्यक्षों की बैठक मुजफ्फरपुर. लंगट सिंह कॉलेज में प्राचार्य प्रो.ओमप्रकाश राय की अध्यक्षता में सभी विभागाध्यक्षों की बैठक हुई. प्राचार्य ने कहा कि कॉलेज में स्नातक सत्र 2024-28 में नामांकन की प्रक्रिया आखिरी चरण में है. विवि के निर्देशानुसार 4 जुलाई से वर्ग संचालन भी प्रारंभ हो गया है. सभी विभागाध्यक्षों से मेजर व माइनर विषय के साथ ही कोर्स के योग्यता संवर्धन, कौशल संवर्धन व मूल्य आधारित हिस्से पर भी बराबर ध्यान देने की अपील की. उन्होंने कहा कि कौशल संवर्धन कोर्स के लिए कॉलेज के कंप्यूटर सेंटर में विशेष ट्रेनिंग सत्र चलाए जाएंगे. सीबीसीएस के सफल अनुपालन के लिए अंतर विभागीय समन्वय पर जोर देने की जरूरत है. वर्तमान सत्र से 75 प्रतिशत उपस्थिति पर कॉलेज प्रशासन की जीरो टॉलरेंस का रूख है. कक्षा से बिना वजह अनुपस्थित रहनेवाले छात्रों का नामांकन रद्द कर दिया जायेगा. सभी छात्रों के लिए विभागीय स्तर पर इंडक्शन मीट होगी. विभागों से उनके यहां किसी भी क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे पूर्ववर्ती छात्रों को विभागीय स्तर पर आमंत्रित कर नए छात्रों का मार्गदर्शन करने की सलाह भी दी. बैठक में प्रो.गोपाल, प्रो.राजीव झा, प्रो.जयकांत सिंह, प्रो.पुष्पा, प्रो.फैयाज अहमद, प्रो.एसआर चतुर्वेदी, प्रो.विजय, डॉ अर्धेंदु, डॉ साजिदा अंजुम, डॉ रीमा, डॉ विजय कुमार, डॉ मुस्तफिज अहद, डॉ एसएन अब्बास, डॉ नवीन, ऋषि कुमार समेत अन्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version