मुजफ्फरपुर. जिले के राजकीय पॉलिटेक्निक नयाटोला और महिला पॉलिटेक्निक बेला में आठ अगस्त से नये सत्र में नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी. पांच अगस्त को प्रोविजनल सीट एलॉटमेंट होगा. इसमें छात्र-छात्राओं की ओर से दिए गये विकल्प के आधार पर उन्हें प्रोविजनल एलाॅटमेंट लेटर जारी किया जाएगा. छह से नौ अगस्त तक छात्र-छात्राओं को आवंटित संस्थान में रिपोर्ट करना होगा. यहां प्रमाणपत्रों की जांच की जाएगी. बीसीइसीई की ओर से इसको लेकर संस्थानों को दिशा-निर्देश दिया गया है. कहा गया है कि रिपोर्टिंग के दौरान ही छात्र-छात्राओं की बायोमैट्रिक हाजिरी दर्ज करायी जाएगी. इसके लिए एजेंसी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. —————- एमआइटी में 200 अभ्यर्थियों ने किया रिपोर्ट मुजफ्फरपुर. इंजीनियरिंग कॉलेजाें में चल रही नामांकन की प्रक्रिया के तहत शुक्रवार को एमआइटी में 200 अभ्यर्थियों ने रिपोर्ट की. विभिन्न ब्रांच में नामांकन के लिए विद्यार्थियों के प्रमाणपत्रों का सत्यापन किया गया. वहीं कुछ स्टूडेंट्स ने अपग्रेड करने का विकल्प चुना. कॉलेज की ओर से मिली जानकारी के अनुसार पहले दिन काफी कम संख्या में विद्यार्थियों ने रिपोर्ट किया था. चार अगस्त तक इंजीनियरिंग कॉलेजों में नामांकन की प्रक्रिया होनी है. यहां 420 सीटों पर बीटेक के विभिन्न ब्रांच में नामांकन की प्रक्रिया चलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है