17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्नातक की दूसरी मेधा सूची जारी, 18 हजार स्टूडेंट्स शामिल

-24 से 26 तक कॉलेजों में होगा नामांकन, प्रतिदिन पोर्टल पर अपडेट करना होगा डाटा

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बीआरएबीयू ने स्नातक सत्र 2024-28 में नामांकन के लिए शुक्रवार को दूसरी मेधा सूची जारी कर दी है. इस सूची में तीनों संकायों के सभी विषयों को मिलाकर कुल 18 हजार 262 स्टूडेंट्स का नाम शामिल किया गया है. इस सूची में चयनित विद्यार्थियों को 24 से 26 जून के बीच आवंटित कॉलेजों में नामांकन लेने का निर्देश दिया गया है. विश्वविद्यालय के अध्यक्ष छात्र कल्याण प्रो.बीएस राय ने बताया कि संबंधित कॉलेज के प्राचार्यों को इस संबंध में पत्र भेज दिया गया है.

निर्धारित तिथि के बीच वे कॉलेजों में नामांकन लेने के साथ ही प्रतिदिन पोर्टल पर उसका डाटा अपडेट कराएंगे. उन्होंने बताया कि कला संकाय में सर्वाधिक 16260, विज्ञान में 1682 व वाणिज्य में 320 विद्यार्थियों को कॉलेज आवंटित किया गया है. इस सूची में ऐसे विद्यार्थियों को शामिल किया गया है, जिनका नाम कम अंक के कारण पहली सूची में नहीं आ सका था. इसमें जो छात्र नामांकन नहीं लेंगे. उनके सीट को रिक्त मानते हुए उसके लिए तीसरी मेधा सूची जारी की जाएगी. 26-27 जून को तीसरी सूची जारी हो सकती है. इसके बाद 30 तक नामांकन लिया जाएगा. ऑनस्पॉट नामांकन होगा या नहीं. इसपर अभी विचार नहीं किया गया है. एक जुलाई से नए सत्र की कक्षाएं संचालित की जानी है. ऐसे में नामांकन की प्रक्रिया को समय से पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.

———–

प्रमाणपत्रों में गड़बड़ी होने पर नहीं लें दाखिला :

विश्वविद्यालय की ओर से कॉलेजों को दिशानिर्देश दिया गया है कि नामांकन के दौरान वे छात्र-छात्राओं के प्रमाणपत्रों की जांच करें. ऑनलाइन आवेदन में जो प्रमाणपत्र दिए गए हों, यदि छात्र नामांकन के समय उसे प्रस्तुत नहीं करता है तो ऐसे छात्रों का नामांकन नहीं करें. नामांकन में किसी प्रकार की गड़बड़ी होने पर संबंधित कॉलेज के प्राचार्य जिम्मेवार होंगे. कॉलेजों को दिशानिर्देश दिया गया है कि वे राजभवन की ओर से निर्धारित शुल्क ही छात्रों से लेंगे. यदि निर्धारित शुल्क से अधिक फी लेने की शिकायत मिलती है तो कार्रवाई होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें