कॉलेजों ने वेबसाइट पर नहीं डाला फी स्ट्रक्चर, आज से होगा नामांकन

कॉलेजों ने वेबसाइट पर नहीं डाला फी स्ट्रक्चर, आज से होगा नामांकन

By Prabhat Khabar Print | June 23, 2024 9:32 PM

-प्रमाणपत्रों की जांच के बाद ही नामांकन लेने को लेकर जारी किया गया दिशानिर्देश मुजफ्फरपुर. बीआरएबीयू के विभिन्न कॉलेजों में स्नातक सत्र 2024-28 में दूसरे मेरिट लिस्ट में चयनित विद्यार्थियों का नामांकन सोमवार से होगा. इसको लेकर विश्वविद्यालय की ओर से दिशानिर्देश दिया गया है. कॉलेजों को कहा गया है कि वे प्रमाणपत्रों की जांच के बाद ही विद्यार्थियों का नामांकन लेना सुनिश्चित करेंगे. दूसरी लिस्ट में 18 हजार 262 विद्यार्थियों का नाम शामिल किया गया है. इसमें आर्ट्स के लिए 16,260, साइंस के लिए 1682 व कॉमर्स के लिए 320 विद्यार्थियों को कॉलेज आवंटित किया गया है. 24 से 26 जून तक दूसरी सूची में चयनित विद्यार्थियों का नामांकन होगा. कॉलेजों को कहा गया है कि नामांकन का डाटा प्रतिदिन पोर्टल पर अपडेट करें. रिक्त सीटों पर तीसरी मेधा सूची जारी की जाएगी. 27 जून को ऑनस्पॉट नामांकन का विकल्प छात्र-छात्राओं को मिलेगा. कॉलेजों को दिशा-निर्देश दिया गया है कि आवंटित विद्यार्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच के बाद ही नामांकन की प्रक्रिया पूरी करें. ऑनलाइन आवेदन के क्रम में अपलोड किए गए सभी शैक्षणिक दस्तावेज की मूल प्रति और कोटि से जुड़ा प्रमाणपत्र सत्यापित होने के बाद ही नामांकन लें. उसके वेरीफिकेशन के बाद ही नामांकन की प्रक्रिया होनी है. वहीं दूसरी ओर विवि की ओर से कई बार रिमाइंडर देने के बाद भी कॉलेजों ने फी स्ट्रक्चर वेबसाइट पर अपलोड नहीं किया है. कॉलेजाें को कहा गया है कि राजभवन की ओर से निर्धारित फी ही छात्रों से लेनी है. यदि इससे अधिक फी लेने की शिकायत मिलती है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version