नगर निगम : सिटी पार्क का बनेगा भव्य द्वार, सदर अस्पताल रोड से ही होगी इंट्री
Entry will be from Sadar Hospital Road only
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/1_garibnath-mandir-muzaffarpur-742x1024.jpg)
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
कंपनीबाग स्थित सिटी पार्क का भव्य द्वार बनेगा. पब्लिक को पार्क में जाने का रास्ता आसानी से समझ में आ जाएं. इसलिए, सदर अस्पताल रोड में भी ट्रेजरी व सिटी पार्क वाले मुख्य द्वार पर पार्क के नाम का ही दूसरा गेट बनेगा. गुरुवार को पार्क की व्यवस्था देखने अचानक पहुंची महापौर निर्मला साहू ने इसकी घोषणा की है. महापौर जब पार्क में पहुंची, तब बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे भी पार्क घूमने के लिए पहुंचे हुए थे. इस बीच छोटे-छोटे बच्चों की खूब मौज-मस्ती दिखी. महापौर भी काफी देर तक पार्क के अंदर घुमकर बच्चों से बातचीत कर पार्क में उपस्थित मनोरंजन के साधन को और भी बेहतर करने के लिए फीडबैक लिया. महापौर ने पार्क प्रभारी दीपक कुमार को व्यवस्था में उन्हें जहां-जहां कमियां दिखी, उसे ठीक करने के लिए कई निर्देश भी दिये. महापौर ने बताया कि पार्क की व्यवस्था पहले से काफी बेहतर हुआ है. बड़ी संख्या में लोग अब पहुंच रहे हैं. जितनी सुंदर पार्क बन गया है. गेट वैसा नहीं है. इसलिए, पार्क का जो मुख्य गेट ट्रेजरी ऑफिस व टाउन हॉल की तरफ से है, उसे भव्य किया जायेगा. मुख्य रोड में भी एक गेट बनेगा, जो पार्क व टाउन हॉल के नाम से रहेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है