10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुढ़नी सीओ व हमरख के हलका कर्मचारी के आवास पर इओयू का छापा

कुढ़नी सीओ व हमरख के हलका कर्मचारी के आवास पर इओयू का छापा

हलका कर्मचारी यशपाल रिश्वत के 20 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार महंत मनियारी के एक व्यक्ति की शिकायत पर कार्रवाई की गयी प्रतिनिधि, कुढ़नीआर्थिक अपराध इकाई की टीम मंगलवार की सुबह कुढ़नी पहुंची और सीओ अनिल संतोषी व अमरख पंचायत के हलका कर्मचारी के आवास पर छापेमारी की. कार्रवाई से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया. पहली छापेमारी में हल्का कर्मचारी यशपाल कुमार को रिश्वत में लिये गये 20 हजार रुपये के साथ टीम ने गिरफ्तार कर लिया. कार्रवाई हल्का कर्मचारी के सदर थाना क्षेत्र के दिघरा स्थित किराये के मकान से करीब सुबह सात बजे की. इसके बाद टीम हल्का कर्मचारी को लेकर तुर्की स्थित कुढ़नी प्रखंड कार्यालय के सीओ अनिल कुमार संतोषी के सरकारी आवास पर पहुंची और करीब ढाई घंटे तक छापेमारी के साथ सीओ से पूछताछ की. जानकारी हो कि इओयू की यह कार्रवाई मनियारी थाना क्षेत्र के महंत मनियारी निवासी नवीन कुमार चौधरी की शिकायत पर की गयी. श्री चौधरी ने दाखिल-खारिज में हल्का कर्मचारी से रिश्वत मांगे जाने की शिकायत की थी. इसी शिकायत के आलोक में हल्का कर्मचारी व सीओ पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की गयी है. सीओ आवास से कार्रवाई के बाद बाहर निकलते समय पूछे जाने पर टीम के एक अधिकारी ने बताया कि सीओ आवास से कुछ भी बरामद नहीं हुआ है. कार्रवाई की सूचना मिलते ही सीओ आवास पहुंचे लोग सीओ आवास में छापेमारी की भनक लगते ही सैकड़ों ग्रामीण सीओ आवास के पास पहुंच गये. भीड़ टीम से जानना चाह रही थी कि छापेमारी के दौरान क्या-क्या बरामद हुआ. कुछ लोग टीम को बाहर निकालने के लिए रास्ता बनाते हुए देखे गये तो कुछ लोग टीम की गाड़ी को घेरते हुए देखे गये. छापेमारी के क्रम में कुढ़नी व तुर्की थाना प्रभारी दलबल के साथ मौजूद थे. काफी मशक्कत के बाद टीम की गाड़ी कार्यालय से बाहर निकली. टीम के चले जाने के बाद सीओ अनिल कुमार संतोषी अपने सरकारी आवास से बाहर निकले. इससे पूर्व भीड़ ने वीडियो बना रहे इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के कर्मियों एवं यूट्यूबर को जमकर धुनाई कर दी. इसमें मीडिया कर्मियों के माइक व मोबाइल भी क्षतिग्रस्त हो गया. जानकारी हो कि इसके पूर्व कुढ़नी सीओ पंकज कुमार के सरकारी आवास में विजिलेंस की टीम ने छापेमारी की थी. इसमें पूर्व सीओ पंकज कुमार निगरानी के हत्थे चढ़ने के साथ गिरफ्तार हुए थे. इधर, छापेमारी के बाद पूर्व की भांति कार्यालय का संचालन हो रहा था. परंतु अपने कक्ष में सीओ मौजूद नहीं थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें