अब Whatsapp पर मिलेगा EPFO से जुड़ी हर समस्या का समाधान, यहां देखें नंबर

epfo whatsapp number bihar : भविष्य निधि खाताधारक (पीएफ) अब अपनी किसी भी समस्या का समाधान जल्द पा सकते हैं. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (इपीएफओ) ने उनके लिए वाट्सएप सेवा शुरू की है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2020 2:11 PM

epfo whatsapp number bihar : भविष्य निधि खाताधारक (पीएफ) अब अपनी किसी भी समस्या का समाधान जल्द पा सकते हैं. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (इपीएफओ) ने उनके लिए वाट्सएप सेवा शुरू की है. इसके जरिये इपीएफओ के सदस्य पीएफ खाते से पैसे निकासी से लेकर किसी दूसरी समस्या का सामाधान पा सकते हैं.

इपीएफओ के सहायक निदेशक रजनीकांत सिन्हा ने बताया कि अब तक पटना इपीएफओ क्षेत्रीय कार्यालय सहित 138 क्षेत्रीय कार्यालयों में इपीएफओ की सभी वाट्सएप हेल्पलाइन सेवाएं शुरू हो चुकी हैं. पटना क्षेत्रीय कार्यालय ने वाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 7004042219 जारी किया है.

उन्होंने बताया कि अब कोई भी इपीएफओ सदस्य जहां पर उनका पीएफ खाता है, इससे किसी भी तरह की समस्या का समाधान करने के लिए क्षेत्रीय ऑफिस के हेल्पलाइन नंबर पर जाकर वाट्सएप मैसेज के जरिये इपीएफओ से जुड़ी शिकायत दर्ज कर सकता है. सिन्हा ने बताया कि वाट्सएप के जरिये अपने इपीएफ खाते से जुड़ी शिकायत का समाधान पाने के लिए सबसे पहले अपने शाखा कार्यालय से संपर्क करना होगा. शाखा कार्यालय के स्तर पर समाधान नहीं होने पर वाट्सअप के जरिये क्षेत्रीय कार्यालय से संपर्क कर सकेंगे.

Also Read: EPFO ने जीवन प्रमाणपत्र जमा कराने की अवधि अगले साल 28 फरवरी माह तक बढ़ायी, पेंशनधारकों की नहीं रुकेगी पेंशन

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version