खराब हो रहे उपकरण, नहीं खुल रहा आइ ओटी
ऑपरेशन के लिए उपकरणों की खरीद के दो महीने से अधिक हुए
मुजफ्फरपुर. सदर अस्पताल में पिछले दो सालों से प्रस्तावित आइ ओटी का रास्ता साफ होने के बाद भी इसे खोला नहीं जा रहा है. पहले तो कहा जा रहा था कि उपकरण ही नहीं है. अब उपकरण खरीद हुए दो महीने से अधिक बीत गए, लेकिन सदर अस्पताल प्रबंधन अब तक इसे शुरू करने की तिथि निर्धारित नहीं कर सका है. यह तब है जब ऑपरेशन के लिए यहां तीन आइ सर्जन भी उपलब्ध हैं. एक महीने पूर्व सदर अस्पताल के अधीक्षक डॉ बीएस झा ने कहा था कि उपकरण आ चुका है, अब इसे जल्द शुरू कर दिया जाएगा. इससे निजी अस्पतालों में आंख का ऑपरेशन कराने वाले मरीजों को सुविधा मिलेगी, लेकिन इस पर अभी तक मुहर नहीं मिलेगी. सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार ने भी आइ ओटी का निरीक्षण कर इसे जल्द खोलने का निर्देश दिया था. बावजूद आइ ओटी खोले जाने पर अब तक सहमति नहीं बनी है. हैरानी इस बात की है कि अस्पताल में संसाधन भी है और डॉक्टर भी, फिर भी इसे शुरू नहीं किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी इसके लिए आइ डॉक्टर को ही जिम्मेदार ठहराते हैं. उनका कहना है कि जब तक डॉक्टर ऑपरेशन के लिए तैयार नहीं होंगे, तब तक इसे शुरू कैसे किया जाए. क्या कहते हैं अधिकारी आइ ओटी के लिए उपकरण भी हैं और डाॅक्टर भी. आइ ओटी शुरू करने के लिए कई बार बैठक भी हुई, लेकिन अभी तक तिथि पर सहमति नहीं बन पायी है. एक-दो दिनों के अंदर बैठक कर इसी महीने में आइ ओटी शुरू करने के लिए तिथि निर्धारित करेंगे.- डॉ सतीश कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, सदर अस्पताल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है