आइ ओटी के लिए आ गये उपकरण, इसी महीने से ऑंखों के ऑपरेशन

आइ ओटी के लिए आ गये उपकरण, इसी महीने से ऑंखों के ऑपरेशन

By Prabhat Khabar News Desk | July 3, 2024 11:58 PM

-सदर अस्पताल में आइ ओटी का हाेगा शुभारंभ-डीएम करेंगे उद्घाटन, सीएस तिथि तय करेंगे मुजफ्फरपुर. सदर अस्पताल में आइ ओटी खोलने के लिए सारे उपकरणों की आपूर्ति राज्य स्वास्थ्य समिति ने कर दी है. एक उपकरण स्लिट लैंप नहीं होने के कारण पिछले दो महीने से आइ ओटी खोले जाने पर संशय बना हुआ था, लेकिन दो दिन पहले स्लिट लैंप अस्पताल को मिल गया है. इसी महीने ओटी का शुभारंभ होगा, इसका उद्घाटन डीएम करेंगे. सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार डॉक्टरों के साथ बैठक कर तिथि निर्धारण करेंगे. आइ ओटी के लिए तीन डॉक्टर भी प्रतिनियुक्ति किये गये हैं और ओटी असिस्टेंट की नियुक्ति भी कर दी गयी है. उद्घाटन के बाद से यहां मरीजों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन निशुल्क होगा. सदर अस्पताल में आइ ओटी खोले जाने की प्रक्रिया वर्ष 2021 से चल रही थी. अधीक्षक का पदभार संभालने के बाद डॉ बाबू साहेब झा ने आइ ओटी खोलने में दिलचस्पी दिखायी थी और राज्य स्वास्थ्य समिति से उपकरणों की डिमांड की थी. अन्य उपकरणों की आपूर्ति तो पहले हो गयी थी, लेकिन स्लिट लैंप नहीं होने के कारण ओटी नहीं खुल रहा था. अस्पताल अधीक्षक डॉ बाबू साहेब झा ने कहा कि अब किसी तरह की समस्या नहीं है. तिथि निर्धारित कर ओटी का शुभारंभ किया जाना है. एसीएमओ डॉ सतीश कुमार ने कहा कि वे चाहते थे कि सेवानिवृत्ति के पहले आइ ओटी का शुभारंभ हो जाये, इसके लिए वे लगातार प्रयासरत थे. सदर अस्पताल में पिछले 13 वर्षों से मोतियाबिंद का ऑपरेशन नहीं हो रहा था. अब मरीजों को यहां ऑपरेशन की सुविधा मिलेगी. —— इसी महीने आइ ओटी खोला जायेगा. इसके लिए दो-तीन में तिथि निर्धारित कर ली जायेगी. उद्घाटन के लिए डीएम को आमंत्रित किया जायेगा. यहां ओटी शुरू होने के बाद मरीजों को काफी सुविधा मिलेगी. उन्हें निजी अस्पतालों में नहीं जाना पड़ेगा – डॉ अजय कुमार, सिविल सर्जन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version