अब एक वर्ष में ही नीलाम की जाएंगी स्नातक की मूल्यांकित उत्तरपुस्तिकाएं

अब एक वर्ष में ही नीलाम की जाएंगी स्नातक की मूल्यांकित उत्तरपुस्तिकाएं

By Prabhat Khabar News Desk | August 1, 2024 12:46 AM

-विवि में लगातार स्टूडेंट्स की संख्या बढ़ रही -कॉपियाें को संग्रहित कर रखना बड़ी चुनौती मुजफ्फरपुर. बीआरएबीयू ने स्नातक की मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाओं को मूल्यांकन के एक वर्ष बाद नीलाम करने का निर्णय लिया है. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कॉपियों को संग्रहित कर रखना कठिन चुनौती है. कॉपियों के भंडारण के कारण अन्य कार्य प्रभावित हो रहे हैं. ऐसे में छात्र-छात्राओं को अब यदि कॉपी आरटीआरइ से निकालनी हो तो एक वर्ष के भीतर ही वे दावा कर सकते हैं. स्नातक में च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम लागू होने के बाद से दो सत्रों में करीब तीन लाख छात्रों का नामांकन हुआ है. ऐसे में प्रत्येक सत्र में 20-25 लाख कॉपियां होंगी. इससे पूर्व से चल रहे कोर्स में नामांकित विद्यार्थियों को मिलाकर करीब 50 लाख कॉपियां प्रत्येक सेमेस्टर में हाेंगी. विश्वविद्यालय के स्टोर में पहले से ही कॉपियां भरी पड़ी हैं. कुलपति प्रो.डीसी राय ने बताया कि विद्यार्थियों की संख्या में लगातार हो रही बढ़ोतरी के कारण मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाओं का भंडारण मुश्किल है. इस कारण कई स्थानों पर कॉपियों को रखा जा रहा है. पहले तीन वर्ष बाद कॉपियों की नीलामी की जाती थी. अब इस नियम में संशोधन किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version