कॉलेजों ने वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं कराया फी का विवरण
यूजीसी के पत्र व विवि की ओर से दिए गए आदेश के बाद भी कॉलेजों ने अपने वेबसाइट पर फी का विवरण अपलोड नहीं किया है.
मुजफ्फरपुर. यूजीसी के पत्र व विवि की ओर से दिए गए आदेश के बाद भी कॉलेजों ने अपने वेबसाइट पर फी का विवरण अपलोड नहीं किया है. कॉलेजों में स्नातक में नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. 15 जून तक पहली सूची के आधार पर नामांकन लिया जाना है. कॉलेजों की ओर से फी का विवरण नहीं दिए जाने के कारण विद्यार्थियों को इसकी सूचना नहीं मिल पा रही. इसका लाभ उठाकर कॉलेजों में प्रोस्पैक्टस शुल्क समेत अन्य चार्ज के नाम पर अधिक पैसे लिए जा रहे हैं. ऐसे में विवि ने कॉलेजों को रिमाइंडर भेजा है. कहा है कि राजभवन की ओर से अधिसूचित फी अपने पोर्टल पर उपलब्ध कराएं. स्नातक में नामांकन के लिए आज अंतिम तिथि बीआरएबीयू के 122 कॉलेजों में स्नातक सत्र 2024-28 में पहली सूची के आधार पर चयनित विद्यार्थियों के नामांकन के लिए शनिवार को अंतिम तिथि है. अबतक सूची में चयनित 1.10 लाख में से 50 प्रतिशत विद्यार्थियों के भी नामांकन का डाटा पोर्टल पर अपलोड नहीं किया गया है. कहा गया है कि कॉलेज नामांकन लेने के साथ ही 15 जून तक हर हाल में नामांकित सभी विद्यार्थियों का डाटा विवि को भेज दें. इस सूची में नाम आने के बाद नामांकन नहीं लेने वाले विद्यार्थियों को अगली सूची में मौका नहीं दिया जाएगा. विवि की ओर से स्पष्ट कहा गया है कि इसबार ऑनस्पॉट नामांकन का मौका नहीं मिलेगा. ऐसे में चयनित कॉलेज में नामांकन करा लें. बता दें कि स्नातक के लिए 1.62 लाख विद्यार्थियों ने इसके लिए आवेदन किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है