वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर शहरी क्षेत्र में स्मार्ट सिटी के तहत शहर की सड़कों को खोद दिया गया है. प्रोजेक्ट काे पूरा करने के लिए काफी जोरशोर से निर्माण कार्य चल रहा है. अब बारिश का मौसम भी शुरू होने वाला है. ऐसे में गड्ढाें में हिचकाेले खाने से लोगों की रीढ़ की हड्डियां प्रभावित हाे रही है. यदि लगातार कुछ दिनाें तक ऐसी परिस्थिति बनी रही है ताे आप न्यूराे की बीमारी से ग्रसित हाे सकते हैं. सदर अस्पताल के हड्डी रोग ओपीडी में मरीजों की संख्या अचानक बढ़ गयी है. पहले जहां 40-50 मरीज ओपीडी में आते थे. वहीं अभी हर दिन 130-150 मरीज आ रहे हैं. इनमें से अधिक मरीज रीढ़ की हड्डियां और घुटनों की हड्डियाें में परेशानी बता रहे हैं. हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ ज्ञानेंद्रू शेखर ने बताया कि गड्डाें के हिचकाेले से बचना चाहिए. वहीं जलजमाव से फिसलन की स्थितियां भी बन गयी है. इसमें फिसलने से भी बचना चाहिए. गड्ढो के कारण गर्दन दर्द, हाथ, कमर और पैरों की नसों से संबंधित बीमारियां बहुत हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है