जंक्शन पर लगे एटीवीएम से हर दिन तीन हजार पैसेंजर ले रहे टिकट
रेलवे को हर दिन मशीन से 2.5 लाख का प्राप्त हो रहा राजस्व
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर जंक्शन पर छह ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम) लगी है. रिकॉर्ड के तहत प्रतिदिन एटीवीएम से मुजफ्फरपुर जंक्शन पर तीन हजार पैसेंजर टिकट ले रहे है. इससे हर दिन रेलवे को औसतन 2.5 लाख रुपये का का राजस्व प्राप्त हो रहा है. इसमें दो हजार लोग मशीन के पास तैनात फैसिलिटेटर कैश देकर यात्रा का टिकट प्राप्त करते हैं. वहीं करीब एक हजार लोग हर-दिन खुद से डिजिटल मोड में पेमेंट कर मशीन से टिकट प्राप्त करते हैं. ऐसे में अभी भी तकनीकी कारणों से बहुत लोग फैसिलिटेटर से ही टिकट कटाते हैं. वहीं रेलवे के फैसिलिटेटर को भी एक बार में करीब 10 हजार का कार्ड रिचार्ज कराना पड़ता है. उसी के जरिये वे टिकट काटते हैं. हालांकि मशीनों से अनारक्षित टिकट बुक कराने के लिये स्टेप को फॉलो सरल ढंग से लोग टिकट काट सकते हैं. इन स्टेप से बुक करा सकते हैं टिकट पहला स्टेप – सबसे पहले आपको प्रारंभिक और गंतव्य रेलवे स्टेशन की जानकारी भरनी है. यह स्टेशन मशीन में मैप या स्टेशन सूची के जरिए भी निकाल सकते हैं. दूसरा स्टेप – इस दौरान आपको अपनी ट्रेन का रूट तय करना है. इसका मतलब यह है कि आप किस रूट पर यात्रा करेंगे. तीसरा स्टेप – अपनी यात्रा की पूरी जानकारी सबमिट करनी है. इसमें अपने साथ सफर कर रहे यात्रियों की संख्या, बच्चे आदि को सलेक्ट करना है. इसके साथ ही किस श्रेणी के कोच में यात्रा करना चाहते हैं. ये भी मेंशन करना होगा. चौथा स्टेप – पेमेंट (भुगतान) का मोड चुनना है. आप पेटीएम, फ्री रिचार्ज जैसे वॉलेट से भी अपनी टिकट का भुगतान कर पायेंगे. पांचवा स्टेप – रेलवे स्मार्ट कार्ड या यूपीआई क्यूआर कोड के माध्यम से टिकट खरीदा जा सकता है. स्मार्ट कार्ड भुगतान के लिए स्मार्ट कार्ड को कार्ड रीडर में इन्सर्ट करना होगा. यूपीआई पेमेंट के मामले में क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा. 6वां स्टेप – आप अपनी टिकट कलेक्ट कर अपनी यात्रा निर्धारित ट्रेन में जारी कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है