-ओटी और प्रसव कक्ष में नहीं रहती चिकित्सक, मरीजों ने की शिकायत मुजफ्फरपुर.सदर अस्पताल के एमसीएच में हर दिन तीन महिला चिकित्सक की ड्यूटी रोस्टर के अनुसार बनायी गयी है. लेकिन ओपीडी में एक महिला चिकित्सक ही रहती हैं और ओटी व प्रसव कक्ष बगैर चिकित्सक संचालित होता है. ऐसे में जब प्रसव कक्ष और ओटी में महिला चिकित्सक की जरूरत पड़ती है तो ओपीडी बंद कर महिला चिकित्सक चली जाती हैं. एमसीएच के ओपीडी में इलाज कराने के लिए आने वाले मरीजों ने इसकी शिकायत सीएस कार्यालय से की है. इस शिकायत के बाद सीएस ने अधीक्षक बाबू साहब झा से इसकी जांच कराने की बात कही हैं. गर्भवती महिलाओं ने शिकायत में कहा है कि ओपीडी में रहने वाली चिकित्सक प्रसव और ओटी में हर दिन कह कर चली जाती है कि उन्हें इमरजेंसी है. ऐसे में ओपीडी में गर्भवती का इलाज बाधित हो जा रहा है. घंटों कतार में खड़े रहने के बाद भी ओपीडी में नहीं आती हैं. हर दिन ओपीडी इसके लेकर बाधित रहती हैं. प्रखंडों से आने के बाद भी उनका इलाज समय पर नहीं हो रहा हैं. इधर, अस्पताल प्रबंधक प्रवीण कुमार ने कहा कि एमसीएच में 12 महिला चिकित्सक की तैनाती हैं. हर दिन तीन चिकित्सक की ड्यूटी रोस्टर के अनुसार लगायी गई हैं. ऐसे में अगर महिला चिकित्सक नहीं रहती है तो इसकी जांच की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है