बाजार समिति में रखी गयी इवीएम, कारोबार पर पड़ा असर

बाजार समिति में रखी गयी इवीएम, कारोबार पर पड़ा असर

By Prabhat Khabar News Desk | May 21, 2024 1:04 PM

मुजफ्फरपुर. बाजार समिति में वोटों की गिनती होनी है. यहां इवीएम रखी गयी है. इसकी सुरक्षा को लेकर यहां काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद है. इससे बाजार समिति के बाजार पर असर पड़ा है. यहां के करीब 200 दुकानदार बाजार समिति से व्यवसाय नहीं कर पा रहे हैं. दुकानदारों को एक रास्ता दिया गया है, लेकिन उसमें एक ट्रक घुसने पर ही जाम लग जा रहा है. यहां के अधिकतर व्यवसायी बाहर से फल, तेल व अनाज का ट्रक नहीं मंगा पा रहे हैं. कुछ दुकानदार रोड पर ही ट्रक खड़ा करवा दूसरी जगह के गोदाम में सामान भेज रहे हैं. जिला प्रशासन ने 14 मई को बाजार समिति का अधिग्रहण किया था. इसके बाद से यहां ट्रकों की आवक कम हो गयी है. बाजार समिति व्यवसायी संघ के पवन दूबे ने बताया कि 14 मई से पांच जून तक बाजार समिति में व्यवसाय नहीं होगा. यहां के रोजाना के तकरीबन एक करोड़ से अधिक के कारोबार पर असर पड़ा है.करीब 21 दिनों में 30 से 40 करोड़ का बाजार प्रभावित होने का अनुमान है. दुकानदारों का कहना है कि चुनाव के समय हमलोगों को बड़ी समस्या होती है. करीब एक महीने तक व्यवसाय ठप पड़ जाता है. चार जून को मतदान की समाप्ति के बाद भी दुकानों को ठीक करने व गोदाम में सामान रखने में तीन-चार दिन का समय लग जायेगा. सामान भंडारण की व्यवस्था नहीं होने से ट्रकों की आवक भी बेहद कम हो गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version