दीपक 22 वैशाली लोकसभा के लिए इवीएम सीलिंग का काम शुरू, 24 को होगा डिस्पैच

EVM sealing work started for Vaishali Lok Sabha

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2024 8:37 PM

मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरवैशाली संसदीय क्षेत्र के लिए इवीएम सील करने का काम गुरुवार को शुरू हो गया. शनिवार को सीलिंग का काम पूरा हो जायेगा. मतदान केंद्र के अनुसार इवीएम को रखा गया है. कड़ी सुरक्षा के बीच इवीएम मशीन को एमआइटी परिसर में रखा गया है. इवीएम के साथ वीवीपैट को भी सील किया जा रहा है. मीनापुर, कांटी, बरुराज, पारु, साहेबगंज व वैशाली विधानसभा के लिए 1594 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मतदान केंद्र के अनुसार इवीएम को रखा गया है.

24 को बूथ के लिए भेजेंगे इवीएम

मतदान के लिए पोलिंग पार्टी को एमआइटी से 24 मई को रवाना किया जायेगा. इसके पहले मतदान कर्मी 23 मई को रिपोर्टिंग करेंगे. सामग्री व वाहन को पोलिंग पार्टी से टैग किया जायेगा. मतदान कर्मी को डीएम व एसएसपी संयुक्त से ब्रीफिंग करेंगे. इवीएम को बूथ पर मतदान के लिए भेजने व मतदान के बाद स्ट्रांग रूम तक पहुंचाने के लिए वाहन की व्यवस्था की गयी है. पोलिंग पार्टी को वाहन से टैग किया जाएगा. मतदान कर्मी को डीएम व एसएसपी संयुक्त से ब्रीफिंग करेंगे. इवीएम को बूथ पर मतदान के लिए भेजने व मतदान के बाद स्ट्रांग रूम तक पहुंचाने के लिए 730 वाहन की व्यवस्था की गयी है. पोलिंग पार्टी को वाहन से टैग किया जायेगा.

85 साल से ऊपर व दिव्यांग से जमा कराया गया बैलेट

चुनाव आयोग के निर्देशानुसार 85 साल से ऊपर के वोटर और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग वोटर को घर वोटिंग की सुविधा दी गयी है. ऐसे मतदाता के यहां से पोस्टल बैलेट जमा करा लिया गया है. हालांकि इसमें ऐसे वोटर ही शामिल हैं, जो 12 डी फॉर्म जमा कराया गया है.

वैशाली लोकसभा

वोटर : 15,13,429

पुरुष वोटर : 8,00,496

महिला वोटर : 7,12,877

अन्य वोटर : 56

सेवा निर्वाचक : 2182

मतदान केंद्र : 1594

विधान सभा क्षेत्र : मीनापुर, कांटी, बरूराज, पारू, साहेगंज व वैशाली

वाहनों की जरूरत

मीनापुर : 197

कांटी : 74

मड़वन : 72

सरैया : 72

पारू : 73

मोतीपुर : 120

साहेबगंज : 121

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version