कल तक विलंब शुल्क के साथ भर सकते परीक्षा फॉर्म
कल तक विलंब शुल्क के साथ भर सकते परीक्षा फॉर्म
मुजफ्फरपुर. बीआरएबीयू की ओर से स्नातक सत्र 2022-25 के द्वितीय वर्ष की परीक्षा को लेकर फॉर्म भरने की तिथि विस्तारित की गई है. अबतक आवेदन नहीं करने वाले स्टूडेंट्स को एक मौका दिया गया है. कहा गया है कि 24 और 25 अप्रैल को 500 रुपये विलंब शुल्क के साथ वे परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं.
इसके बाद उन्हें फॉर्म भरने का मौका नहीं दिया जाएगा. कॉलेजों को कहा गया है कि फॉर्म भरे जाने के बाद उसे विश्वविद्यालय के पोर्टल पर शीघ्र अपडेट कर दें. इसके बाद विवि की ओर से एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. बता दें कि विश्वविद्यालय की ओर से 29 अप्रैल से 46 केंद्रों पर स्नातक के द्वितीय वर्ष की परीक्षा हो रही है. इसके लिए फॉर्म भरने की अधिसूचना पूर्व में जारी की गयी थी, लेकिन कई कॉलेजों ने लापरवाही बरती. वहां से एक भी स्टूडेंट का फॉर्म नहीं भरा जा सका. ऐसे में उनकी मांग पर एक और मौका दिया गया है. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि पूर्व में जिन छात्रों ने फॉर्म भर दिया है. उनका एडमिट कार्ड तैयार है. दो दिनों तक फॉर्म भरे जाने के बाद सभी छात्र-छात्राओं का एडमिट कार्ड एक साथ जारी किया जायेगा.