मुजफ्फरपुर से भागलपुर व छपरा के लिए चलेगी परीक्षा स्पेशल ट्रेन
मुजफ्फरपुर से भागलपुर व छपरा के लिए चलेगी परीक्षा स्पेशल ट्रेन
मुजफ्फरपुर. डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा के लिए रेलवे ट्रेन चलाएगा. परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए 9 जोड़ी परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. जिसमें मुजफ्फरपुर से भागलपुर व छपरा के लिए भी स्पेशल ट्रेन चलेगी. 05201-05202 मुजफ्फरपुर-छपरा-मुजफ्फरपुर अनारक्षित परीक्षा स्पेशल (हाजीपुर-सोनपुर के रास्ते) चलेगी. 05201 मुजफ्फरपुर-छपरा अनारक्षित 22 व 23 जून को मुजफ्फरपुर से 2 बजे खुलकर उसी दिन सुबह 5 बजे छपरा पहुंचेगी. वापसी में 05202 छपरा-मुजफ्फरपुर अनारक्षित 22 व 23 जून को छपरा से 19.30 बजे खुलकर उसी दिन 23.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.वहीं 05268-05267 मुजफ्फरपुर-भागलपुर-मुजफ्फरपुर अनारक्षित परीक्षा स्पेशल (समस्तीपुर-बछवारा-बरौनी-बेगुसराय-मुंगेर के रास्ते) चलेगी. 05268 मुजफ्फरपुर -भागलपुर अनारक्षित 21 व 23 जून को मुजफ्फरपुर से 22.30 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 04.30 बजे भागलपुर पहुंचेगी. 05267 भागलपुर-मुजफ्फरपुर अनारक्षित 22 व 24 जून को भागलपुर से 19.30 बजे खुलकर अगले दिन 00.45 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. 05563-05564 रक्सौल-पटना-रक्सौल अनारक्षित परीक्षा स्पेशल (सीतामढ़ी-दरभंगा-मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-पाटलिपुत्र के रास्ते) चलेगी. 05563 रक्सौल-पटना 21 जून को रक्सौल से 19.15 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 5 बजे पटना जं. पहुंचेगी. 05564 पटना-रक्सौल 22 जून को पटना जं. से 19.10 बजे खुलकर अगले दिन 5 बजे रक्सौल पहुंचेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है