नये परीक्षा नियंत्रक ने दिया योगदान, बोले- पेंडिंग रिजल्ट प्राथमिकता
आगामी परीक्षाओं व कॉपियों की जांच के लिए भी बनेगी कार्ययोजना
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरएबीयू के नवनियुक्त परीक्षा नियंत्रक डॉ सुबालाल पासवान ने विवि में पदभार ग्रहण कर लिया. योगदान देने के साथ ही उन्होंने कुलसचिव प्रो अपराजिता कृष्णा व डीआर-2 के साथ परीक्षा विभाग की वस्तुस्थिति पर चर्चा की. आगामी कार्ययोजना वपेंडिंग परिणाम समेत छात्र-छात्राओं की समस्याओं को प्राथमिकता के तौर पर निष्पादित करने की बात कही. परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि उन्होंंने दोपहर में योगदान के बाद आगामी परीक्षाओं और मूल्यांकन कार्य काे लेकर चर्चा की. उन्हें बताया गया कि आने वाले महीने में कई परीक्षाएं होनी है और परिणाम भी जारी किया जाना है. साथ ही यहां पेंडिंग परिणाम व मूल्यांकन में गड़बड़ी, डिग्री, प्रोविजनल व अन्य समस्याएं भी हैं. ऐसे में उन्होंने कहा कि छात्रों की समस्याओं का निष्पादन प्राथमिकता में शामिल है. शीघ्र ही वे परीक्षा विभाग के कर्मचारियों के साथ बैठक कर योजना तैयार करेंगे. परीक्षाएं ससमय आयोजित हों और रिजल्ट भी तय अवधि तक आ जाएं. इसको लेकर वे फुलप्रूफ प्लानिंग करेंगे. परीक्षा कैलेंडर को फॉलो करने के लिए भी तैयारी करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है