30 तक भरा जाएगा स्नातक द्वितीय सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म
30 तक भरा जाएगा स्नातक द्वितीय सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म
मुजफ्फरपुर. बीआरएबीयू ने स्नातक सत्र 2023-27 के द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा के लिए विलंब शुल्क के साथ फाॅर्म भरने की तिथि विस्तारित की है. अब छात्र-छात्राएं 200 रुपये के विलंब शुल्क के साथ 30 मई तक परीक्षा फाॅर्म भर सकेंगे. जून में द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा शुरू हाेगी. परीक्षा कैलेंडर में 28 मई से प्रस्तावित थी, लेकिन चुनाव के कारण केंद्रों के निर्धारण में हो रही परेशानी काे देखते हुए विवि ने जून में परीक्षा लेने का निर्णय लिया है. इस परीक्षा में सवा लाख से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. इसके लिए कॉलेजों में मिड सेमेस्टर टेस्ट चल रहा है. पीजी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 28 से मुजफ्फरपुर. बीआरएबीयू में पीजी सत्र 2023-25 के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 28 मई से शुरू हाेगी. इसको लेकर विवि के परीक्षा भवन काे केंद्र बनाया गया है. विवि की ओर से इसका कार्यक्रम पहले ही जारी किया जा चुका है. इस सत्र में तीन महीने पहले ही नामांकन की प्रक्रिया हुई थी. विश्वविद्यालय ने सत्र को नियमित करने को लेकर परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया है. इसके दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा भी इसी वर्ष होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है