मुजफ्फरपुर. बीआरएबीयू की ओर से स्नातक में वार्षिक व्यवस्था में प्रथम वर्ष की विशेष परीक्षा के लिए फाॅर्म भरने की अधिसूचना जारी कर दी गई है. 26 मई तक छात्र-छात्राएं संबंधित कॉलेजों में जाकर परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं. वार्षिक व्यवस्था में यह प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए आखिरी परीक्षा होगी. जो पिछले वर्ष किसी कारण प्रथम वर्ष की परीक्षा में शामिल नहीं हो सके हों, साथ ही प्रमोटेड व फेल होने वाले छात्र-छात्राओं के लिए भी यह आखिरी मौका होगा. बता दें कि बीते कई महीने से छात्र-छात्राएं स्नातक की विशेष परीक्षा को लेकर इंतजार कर रहे थे. परीक्षा विभाग की ओर से बताया गया है कि सत्र 2021-24 व 2022-25 के छात्र-छात्राएं प्रथम वर्ष के लिए आयोजित होने वाले इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. 2023 सत्र से विवि में चार वर्षीय स्नातक कोर्स लागू हो गया है. ऐसे में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा विभाग की ओर से बताया गया कि इसके बाद विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फाॅर्म भरने की तिथि दी जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है