Muzaffarpur News : टैलेंट सर्च टेस्ट : कठिन प्रश्नों ने छुड़ाया स्टूडेंट्स का पसीना
Muzaffarpur News : दो केंद्रों पर हुई परीक्षा, 1300 स्टूडेंट्स रहे अनुपस्थित
Muzaffarpur News : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से दो केंद्रों पर कक्षा 6 से 12 तक के स्टूडेंट्स के लिए टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिकल साइंसेज का आयोजन हुआ. 2038 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन किया था. इसमें से दोनों केंद्रों को मिलाकर कुल 734 स्टूडेंट्स उपस्थित हुए. दो पालियों में टेस्ट लिया गया. डीइओ अजय कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त हुई.
Muzaffarpur News : प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्रों में गणित का फोबिया दूर करना
प्रथम पाली में कक्षा 6 से 8 तक के छात्र-छात्राओं के लिए सुबह 10:30 से 11:30 और द्वितीय पाली में कक्षा 9 से 12 के छात्रों के लिए दोपहर 12:30 बजे से 1:30 बजे तक टेस्ट हुआ. जूता-मोजा पहनकर आने वाले छात्रों को केंद्र के बाहर जूता खुलवा दिया गया. परीक्षा देकर निकले छात्रों ने बताया कि प्रश्नों का स्तर कठिन था.
टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिकल साइंसेज-2023 के संयोजक सह विभागाध्यक्ष गणित विभाग कॉलेज ऑफ कॉमर्स आर्ट्स एंड साइंस पटना के डॉ विजय कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्रों में गणित का फोबिया दूर करना, पुरस्कृत करना व प्रशिक्षण दिया जाना है.
इसमें कुल 1253 छात्रों का चयन किया जाएगा. चयनित छात्रों को पुरस्कार के साथ आगे बेहतर करने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा. नालंदा खुला विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो केसी सिन्हा ने बताया कि चयनित स्टूडेंट्स को प्रशिक्षण देने के लिए शिक्षा विभाग से सहयोग लिया जाएगा.
Muzaffarpur News in Hindi : click here