होम सेंटर पर नहीं, इंजीनियरिंग कालेजों में नामांकित विद्यार्थियों की परीक्षा

होम सेंटर पर नहीं, इंजीनियरिंग कालेजों में नामांकित विद्यार्थियों की परीक्षा

By Prabhat Khabar News Desk | November 6, 2024 9:17 PM

बिहार इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय ने जारी की गाइडलाइन

मुजफ्फरपुर.

सूबे के इंजीनियरिंग कालेजों में नामांकित विद्यार्थियों की परीक्षा अब होम सेंटर पर नहीं होगी. बिहार इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय ने इसकी गाइडलाइन जारी की है. इसकी जानकारी एमआइटी समेत अन्य इंजीनियरिंग कालेजों को भी भेजी है. यह फैसला अगली सभी परीक्षाओं से प्रभावी होगा. परीक्षाओं में होम सेंटर बनाने या नहीं बनाने संबंधी प्रस्ताव को लेकर पिछले दिनों बैठक हुई थी. उसी आधार पर यह निर्णय लिया गया. इसमें सभी कालेजों व छात्र-छात्राओं को सूचित किया गया है कि विवि की ओर से होने वाली आगामी सभी परीक्षाएं उन परीक्षा केंद्रों पर होंगी जहां के वे छात्र नहीं हैं. इसको लेकर सभी इंजीनियरिंग कालेजों को निर्देश जारी किया गया है. बता दें कि लंबे समय से छात्र-छात्राएं होम सेंटर पर सेमेस्टर परीक्षाओं के आयोजन की मांग कर रहे थे.

अगले सप्ताह से 7वें सेमेस्टर की कक्षाएं

इंजीनियरिंग के सातवें सेमेस्टर की कक्षाएं अगले सप्ताह से शुरू हो जायेंगी. सातवें सेमेस्टर के लिए मिड टर्म परीक्षा 19 दिसंबर से 24 दिसंबर तक होगी. इसके बाद एंड सेमेस्टर परीक्षा का आयोजन विवि स्तर से आठ फरवरी से 15 फरवरी के बीच होना सुनिश्चित किया गया है. दूसरी ओर सत्र बीटेक कोर्स के सत्र 2021 – 25 में नामांकित छात्र-छात्राओं के लिए आठवें सेमेस्टर का एकेडमिक कैलेंडर भी जारी कर दिया गया है. 17 फरवरी से आठवें सेमेस्टर की कक्षाएं शुरू हो जायेंगी. आठ से 15 अप्रैल के बीच मिड टर्म परीक्षा होगी. इसके बाद 22 मई से 31 मई के बीच आठवें सेमेस्टर की विवि स्तरीय फाइनल परीक्षा होगी. बता दें कि पहले कक्षाएं एक नवंबर से शुरू होनी थी. इसको लेकर अधिसूचना जारी की गयी थी. हालांकि छुट्टी के कारण कक्षाओं का संचालन नहीं हो सका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version