टीआरइ-3 व प्रधानाध्यापक भर्ती परीक्षा में चयनितों की काउंसेलिंग स्थगित
टीआरइ-3 व प्रधानाध्यापक भर्ती परीक्षा में चयनितों की काउंसेलिंग स्थगित
अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग की ओर से जारी की गयी अधिसूचना
मुजफ्फरपुर.
बीपीएससी की ओर से आयोजित प्रधानाध्यापक भर्ती परीक्षा और विद्यालय अध्यापक भर्ती परीक्षा-3.0 के परीक्षाफल के आधार पर अनुशंसित अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग स्थगित कर दी गयी है. सात जनवरी से शुरू होकर 11 तक इन अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग की जानी थी. इसको लेकर विभाग की ओर से पूर्व में पत्र भी जारी किया गया था. अनु.जाति एवं अनु.जनजाति कल्याण विभाग की ओर से पत्र जारी कर अपरिहार्य कारणों से काउंसेलिंग को रद्द करने की जानकारी दी है. सरकार के उपसचिव के हस्ताक्षर से जारी पत्र में कहा गया है कि काउंसेलिंग की तिथि बाद में विभागीय वेबसाइट एससीएसटी वेलफेयर पर देखा जा सकेगा. बता दें कि जिलों में इस काउंसेलिंग को लेकर तैयारियां की जा चुकी थी. इससे ठीक एक दिन पूर्व इसे स्थगित करने का आदेश जारी किया गया है. ========आधार मैच नहीं, 12 अभ्यर्थियाें को लौटायामुजफ्फरपुर. दूसरे चरण में सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग के दौरान सिकंदरपुर स्थित डीआरसीसी से दर्जनभर अभ्यर्थियों को लौटा दिया गया. इन अभ्यर्थियाें का आधार मैच नहीं कर रहा था. डीपीओ स्थापना इन्द्र कुमार कर्ण ने बताया कि मुख्यालय स्तर से 232 शिक्षकों का सत्यापन सफल रहा. वहीं आधार मिसमैच हाेने के कारण 12 अभ्यर्थियों को वापस लौटा दिया गया. बता दें कि 7 जनवरी तक इन शिक्षकों की काउंसेलिंग की जानी है. हालांकि, मंगलवार के लिए अबतक स्लॉट का आवंटन नहीं किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है