पाॅलिटेक्निक कोर्स के अलग-अलग सेमेस्टर के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी
पाॅलिटेक्निक कोर्स के अलग-अलग सेमेस्टर के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी
मुजफ्फरपुर.
पाॅलिटेक्निक कोर्स में नामांकित अलग-अलग सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. कार्यक्रम के तहत परीक्षा 10 से फरवरी से शुरू हो कर 25 फरवरी तक चलेगी, जिसमें प्रथम और तीसरे सेमेस्टर के साथ-साथ ओल्ड कोर्स के प्रथम, तीसरे और पांचवें सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी हुआ है. परीक्षा का आयोजन दो पालियों में होगा.पहली पाली 9.30 बजे से 12.30 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दो से पांच बजे तक होगी. लंबे समय से विद्यार्थी परीक्षा के लिए इंतजार कर रहे थे. कई बार छात्र-छात्राओं ने काॅलेज प्रशासन को परीक्षा कराये जाने का आवेदन संबंधित काॅलेजों में दिया है. इसी आधार पर बोर्ड की ओर से परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया गया है. राजकीय पाॅलिटेक्निक से लेकर राजकीय महिला पाॅलिटेक्निक व प्राइवेट पाॅलिटेक्निक के प्राचार्यों को इसकी जानकारी भेजी दी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है