अगले माह से होंगी दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के विभिन्न कोर्स की परीक्षाएं

अगले माह से होंगी दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के विभिन्न कोर्स की परीक्षाएं

By Prabhat Khabar Print | June 29, 2024 12:47 AM

-नौ वर्षों से लंबित है दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के विभिन्न कोर्स में नामांकित विद्यार्थियों की परीक्षाएं

मुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय से डिस्टेंस मोड में विभिन्न कोर्स में नामांकित स्टूडेंट्स की परीक्षाएं अगले महीने शुरू होंगी. इसको लेकर विश्वविद्यालय ने तैयारी शुरू कर दी है. बीलिस कोर्स के सत्र 2015-16 में नामांकन लेने वाले विद्यार्थियों की द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा छह जुलाई से प्रस्तावित है. इसके बाद स्नातक और पीजी की लंबित परीक्षाएं भी आयोजित की जाएंगी. डिस्टेंस के नोडल पदाधिकारी डॉ संजय कुमार और असिस्टेंट नोडल ऑफिसर डॉ कांतेश कुमार ने बताया कि कुलपति के आदेश से परीक्षा की तैयारी शुरू की गयी है. जिन कोर्स में किसी प्रकार का विवाद नहीं है. उनकी परीक्षाएं अगले महीने से ली जाएंगी. उन्होंने बताया कि कुलपति ने छात्र हित को देखते हुए लगभग नौ वर्षों से लंबित पड़ी परीक्षा का आयोजन कराने को कहा है. इसके साथ ही स्नातक और स्नातकोत्तर उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं का प्रमाणपत्र वितरण भी शुरू हो गया है. कार्यालय अवधि में आकर छात्र-छात्राएं अपना प्रमाणपत्र प्राप्त कर सकते हैं. एमफिल और पारामेडिकल कोर्स जांच के दायरे में है. ऐसे में जांच पूरी होने के बाद इसपर निर्णय लिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version