सकरा में तिरहुत नहर की खुदाई शुरू, सड़क संपर्क भंग
सकरा में तिरहुत नहर की खुदाई शुरू, सड़क संपर्क भंग
सकरा. प्रखंड के मुराहरलोचनपुर गांव में बुधवार को भारी संख्या में पुलिस बल एवं दंडाधिकारी की उपस्थिति में बुधवार को तिरहुत नहर की खुदाई की गयी. इस खुदाई के बाद इटहा, मालपुर एवं मुराहरलोचनपुर गांव का सड़क संपर्क भंग हो गया है. अब उक्त गांव के लोगों को एक दूसरे गांव में आने जाने के लिए अधिक दूरी तय करनी पड़ेगी. लोगों ने बताया कि नहर पार कर दूसरे गांव में जाने के लिए पक्की सड़क बनी हुई है. लोग आना जाना वर्षों से करते आ रहे थे. तिरहुत नहर खुदाई के बाद स्थानीय लोग पक्की सड़क के सामने नहर पर पुल बनाने की मांग करते थे. लोगों के विरोध के कारण सड़क के सामने नहर खुदाई नहीं हो रही थी. इस पर विभाग ने जगह जगह पुल बनाने में असमर्थता जता रहे थे. इस पर बुधवार को भारी संख्या में पुलिस बल के साथ तीन संपर्क सड़क के सामने नहर की खुदाई कर ली गयी. थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल ने बताया कि रास्ता के समस्या का समाधान कराया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है