18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ड्रोन कैमरा से शेखपुर ढाब में मिनी शराब फैक्ट्री पकड़ायी

-उत्पाद विभाग की टीम ने की कार्रवाई, धंधेबाज फरार

-उत्पाद विभाग की टीम ने की कार्रवाई, धंधेबाज फरार -फरार धंधेबाज को किया गया चिन्हित मुजफ्फरपुर. बूढ़ी गंडक नदी के किनारे शेखपुर ढाब में मिनी शराब फैक्ट्री को ड्रोन कैमरे की मदद से पकड़ा गया. उत्पाद इंस्पेक्टर शिवेंद्र कुमार व ड्रोन इंस्ट्रक्टर जेपी यादव के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गयी है. ढाब में बनायी झोपड़ी के अंदर से नकली विदेशी शराब बनाने के लिए स्पिरिट, ट्रेटा पैक, ढक्कन, बोतल, पैकिंग मशीन समेत अन्य सामान बरामद हुए. शराब माफिया उत्पाद टीम के पहुंचने से पहले ही फरार हो गया था. उसे चिन्हित कर लिया गया है. वह शेखपुर ढाब का रहने वाला पप्पू सहनी है. उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उत्पाद इंस्पेक्टर ने बताया कि दियारा में हाई स्पीड बोट व ड्रोन कैमरे की मदद से लगातार चुलाई व विदेशी शराब के अड्डे पर छापेमारी की जा रही है. इसी कड़ी में शेखपुर ढाब में ड्रोन कैमरे की मदद से एक नकली विदेशी शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गयी है. दियारा में जब ड्रोन कैमरा एक झोपड़ी के पास पहुंची तो वहां कुछ संदिग्ध गतिविधि दिखाई पड़ी. कैमरा नीचे लाया गया तो पता चला कि वहां विदेशी शराब को लेकर सामान बिखरा है. इसके बाद टीम हाई स्पीड बोट की मदद से मौके पर पहुंची. पप्पू सहनी बनाता है शराब झोपड़ी से 35 लीटर गैलन में रखा स्पिरिट, 65 पीस ट्रेटा पैक शराब एट पीएम ब्रांड, 200 पीस खाली बोतल, 250 पीस ढक्कन, ऑफिसर चॉइस ब्रांड का 180 एमएल का 20 पाउच, विदेशी शराब पैकिंग करने वाली इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, खाली नयी बोतल 80 पीस समेत अन्य सामान बरामद किये हैं. उन्होंने बताया कि धंधेबाज को चिह्नित किया गया है. शेखपुर ढाब के रहने वाले पप्पू सहनी है. यह पूर्व में भी शराब बनाने का काम कर रहा था. उसके खिलाफ अभियोग दर्ज किया गया है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. बताया गया कि नकली शराब बनाने के लिए धंधेबाज स्पिरिट में जब्त ट्रेटा पैक शराब मिलाते हैं. उन दोनों के मिश्रण के बाद ब्रांडेड कंपनी के बोतलों में पैक कर देते हैं. इसके बाद इलाके में सप्लाई करते हैं. इंस्पेक्टर का कहना है कि शराब बनाने की जगह को ध्वस्त कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें