मध्याह्न भोजन योजना से एनजीओ को अलग करो

बोचहां बीआरसी कैम्पस से मुख्यमंत्री का पुतला लेकर बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ की महिलाओं ने न्यू मार्केट चौक पहुंची और नुक्कड़ सभा करते हुए मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 3, 2024 10:19 PM

रसोइया संघ ने नुक्कड़ सभा की व मुख्यमंत्री का पुतला जलाया बोचहा़ं बोचहां बीआरसी कैम्पस से मुख्यमंत्री का पुतला लेकर बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ की महिलाओं ने न्यू मार्केट चौक पहुंची और नुक्कड़ सभा करते हुए मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया. नुक्कड़ सभा में माले के प्रखंड सचिव राम बालक सहनी ने कहा कि जब से विद्यालय में एनजीओ द्वारा भोजन दिया जाने लगा है, तबसे बच्चे भोजन ठीक ढंग से नहीं कर रहे हैं. क्योंकि घटिया भोजन की शिकायत सभी स्कूलों से मिल रही है़ लेकिन मुख्यमंत्री एमडीएम को एनजीओ के हवाले करके बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है़ं रसोइया संघ की राज्य कमेटी सदस्य लीला देवी ने कहा कि मध्याह्न भोजन योजना से एनजीओ को अलग नहीं किया गया तो आंदोलन तेज होगा. उन्होंने नौ जुलाई को जिलाधिकारी के समक्ष आयोजित प्रदर्शन में सभी रसोइया बहनों को शामिल होने का आह्वान किया. जुलूस का नेतृत्व गीता देवी ने किया़ जुलूस में रजनी देवी, ललिता देवी, सुशीला देवी, रूबी देवी, लक्ष्मी देवी, सुनीता देवी, नीलम देवी, पूनम देवी, लाल परी देवी सहित दर्जनों रसोइया बहने व माले नेता मनोज कुमार यादव उपस्थित थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version