मुजफ्फरपुर. थैलेसिमिया से पीड़ितों का पटना में नि:शुल्क इलाज हाेगा. इसकाे लेकर सरकार ने सूबे के सभी सिविल सर्जन से मरीजों की सूची मांगी थी, लेकिन जिले में एक भी मरीज नहीं होने की जानकारी दी गयी है. सूची नहीं मिलने पर प्रधान सचिव ने नाराजगी जताते हुए फिर से सूची भेजने को कहा हैं. इसके बाद सिविल सर्जन ने सभी पीएचसी प्रभारियों को मरीजों की खोजबीन कर सूची तैयार कर भेजने को कहा है. यहां बता दें कि 12 वर्षाें के अंदर कितने थैलेसिमिया से बीमार हुए हैं. उनकी वर्तमान में इलाज की क्या व्यवस्था है. स्वास्थ्य की स्थिति क्या है. ब्लड ग्रुप समेत अन्य बिंदुओं पर मुख्यालय ने रिपाेर्ट मांगी है. कार्यपालक निदेशक सुहर्ष भगत ने सभी सिविल सर्जन काे पत्र भेजकर कहा है कि उनके जिले में 12 वर्षाें के अंदर कितने बीमार है. इसकी पूरी रिपाेर्ट भेजने काे कहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है