बागमती व गंडक तटबंध का कार्यपालक अभियंता खुद करें निरीक्षण : डीएम

बागमती व गंडक तटबंध का कार्यपालक अभियंता खुद करें निरीक्षण : डीएम

By Prabhat Khabar News Desk | June 11, 2024 1:31 AM

बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर डीएम ने की बैठक, कहा अलर्ट मोड में काम करें अधिकारी मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले में संभावित बाढ़ के मद्देनजर डीएम सुब्रत कुमार सेन अधिकारियों के साथ समीक्षा अलर्ट मोड में काम करने की हिदायत दी है. डीएम ने तटबंधों का निरीक्षण, उसका सुदृढ़ीकरण एवं सुरक्षा हेतु कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करने की जानकारी ली. इस क्रम में उन्होंने जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता को प्रमुख रूप से गंडक बागमती के तटबंधों का स्वयं निरीक्षण करने का निर्देश दिया. इसके अतिरिक्त संबंधित अंचलाधिकारियों को बाढ़ नियंत्रण के सहायक एवं कनीय अभियंता के साथ एक सप्ताह के भीतर भ्रमण करने तथा तटबंधों की सुरक्षा एवं सुदृढ़ीकरण हेतु आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने का सख्त निर्देश दिया. सरकारी एवं निजी नाव का अंचलवार निरीक्षण, निबंधन एवं एकरारनामा सुनिश्चित करने का टास्क अंचलाधिकारी को दिया ताकि बाढ़ के समय प्रभावित क्षेत्र में नाव का समुचित उपयोग किया जा सके. इसके लिए उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी को निरीक्षण एवं निबंधन कर नाव पर अंकित कराने तथा मोटरयान निरीक्षक को नाव की भार वहन क्षमता का आकलन कर अंकित करने का निर्देश दिया. संकटग्रस्त समूहों की पहचान करने के क्रम में गर्भवती एवं धात्री महिलाएं, बीमार एवं दिव्यांग व्यक्ति को चिन्हित कर सूची तैयार करने के लिए कहा गया. इसके लिए पंचायत के विकास मित्र, पंचायत सचिव आदि का सहयोग प्राप्त करने को कहा. वर्षा मापक यंत्र का अंचलवार तैयारी करने व उसे कार्यरत अवस्था में तैयार रखने को कहा.बाढ़ आश्रय स्थल को चिन्हित करने हेतु प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को एक सप्ताह के भीतर जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर सूची तैयार करने का निर्देश दिया. सिविल सर्जन को मानव दवा, मोबाइल मेडिकल टीम, ब्लीचिंग पाउडर की पर्याप्त व्यवस्था करने व मेडिकल कैंप लगाने हेतु उपयुक्त स्थल को चिह्नित कर सूची तैयार रखने की बात कही. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में शौचालय एवं पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था करने को कहा. इस क्रम में डीएम ने जिले में सूखे की भी तैयारी के लिए योजना बनाने को कहा, ताकि समय अनुसार आपदा से त्वरित रूप से निपटा जा सके. इसके लिए पी.एच.ई.डी. के कार्यपालक अभियंता को बंद पड़े चापाकल को चालू करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version