चुनाव के लिए शहर पहुंचे व्यय पर्यवेक्षक, करेंगे मॉनीटरिंग

Expenditure supervisor reached the city, will monitor

By Prabhat Khabar News Desk | April 26, 2024 9:02 PM

उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर. लोकसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को व्यय र्यवेक्षक राजकुमार सिंह मेहरा मुजफ्फरपुर पहुंचे. ये यहां तीन दिन रहेंगे. फिर वापस हो जायेंगे. नामांकन की तिथि वापसी के दिन 6 मई से वे यहां 20 मई तक रहेंगे. इस दौरान वे लोकसभा क्षेत्र में बनी विभिन्न अधिकारियों की टीम की मॉनीटरिंग करेंगे. वैशाली लोक सभा चुनाव के लिये दूसरे पर्यवेक्षक 29 अप्रैल को आयेंगे. वे भी यहां तीन दिन रहेंगे. फिर 9 मई से वैशाली की चुनाव तिथि 25 मई तक रहेंगे. व्यय कोषांग के नोडल प्रभारी जाकिर अली अंसारी ने बताया कि पर्यवेक्षक के निर्देशन में व्यय कोषांग काम करेगा. जाकिर अली अंसारी ने कहा कि नामांकन वापसी की तिथि समाप्त होने के बाद व्यय कोषांग के प्रत्याशियों के खर्चे का हिसाब लिया जायेगा. इसके लिये तिथि तय की जायेगी. सभी प्रत्याशियों के खर्चे की जांच तीन बार होनी है. चुनाव से तीन दिन पहले तक यह कोषांग काम करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version