विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्य में रुचि नहीं लेने पर 61 बीएलओ से स्पष्टीकरण

विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर हुए हाउस सर्वे में रुचि नहीं लेने को गंभीरता से लेते हुए बीडीओ सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी ने 61 बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 30, 2024 10:21 PM

प्रतिनिधि, मोतीपुर

विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर हुए हाउस सर्वे में रुचि नहीं लेने को गंभीरता से लेते हुए बीडीओ सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी ने 61 बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. सभी को 31 अगस्त को अपने कार्य की प्रगति के प्रतिवेदन के साथ निर्वाचन कार्यालय में उपस्थित होने का आदेश दिया है. कहा है कि दस दिन बीत जाने के बाद भी अबतक आपके मतदान केंद्र से संबंधित हाउस टू हाउस सर्वे काम शुरू नहीं हो सका है. यह आपकी स्वच्छाचारिता और कर्तव्यहीनता को दर्शाता है. अगर कार्य प्रारम्भ नहीं किया गया तो वेतन और मानदेय बंद करते हुए कार्रवाई के लिए उप विकास आयुक्त को प्रतिवेदित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version