मुजफ्फरपुर. एसकेएमसीएच के स्त्री एवं प्रसव विभाग की डॉ. नेहांजली कुमारी से स्पष्टीकरण मांगा गया है. कार्य के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में स्पष्टीकरण मांगा गया है. इसकी चिट्ठी अधीक्षक कार्यालय से निकाली गयी है. उनको तीन दिन के अंदर इसका जवाब देना है. निकाली गयी चिट्ठी में कहा गया है कि स्त्री एवं प्रसव विभागाध्यक्ष द्वारा सूचना दी गयी है कि आप हमेशा ड्यूटी से अनुपस्थित रहती है. स्पष्टीकरण मांगने पर और समझाने पर आपका व्यवहार असंतोषजनक रहता है. विभाग के विभिन्न कार्यों में आप सहयोग नहीं देती है. ड्यूटी पर ससमय उपस्थित नहीं रहती.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है