एमडीएम में गड़बड़ी होने पर एचएम से स्पष्टीकरण

सकरा प्रखंड के राजकीय बुनियादी विद्यालय जगदीशपुर बघनगरी में एमडीएम के सात क्विंटल चावल की गड़बड़ी होने का मामला सामने आया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 13, 2024 1:10 AM

सकरा़ प्रखंड के राजकीय बुनियादी विद्यालय जगदीशपुर बघनगरी में एमडीएम के सात क्विंटल चावल की गड़बड़ी होने का मामला सामने आया है. मामले में बीडीओ मनोज कुमार ने विद्यालय की एचएम विमला कुमारी से पत्र जारी कर स्पष्टीकरण पूछते हुए 24 घंटे में जवाब देने का आदेश दिया है. स्पष्टीकरण में आरोप लगाया गया है कि छह अप्रैल को उक्त विद्यालय स्थित मतदान केन्द्र के सत्यापन के दौरान विद्यालय का निरीक्षण किया गया. विद्यालय में 48 छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. लेकिन छात्र उपस्थिति पंजी पर एक से छह अप्रैल तक छात्र-छात्राओं की उपस्थिति दर्ज नहीं की गयी थी. साथ ही एमडीएम पंजी अद्यतन नहीं थी. एमडीएम की भंडार पंजी के अनुसार भंडार से सात क्विंटल चाल गायब था. आदेश में संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर निलंबन की अनुशंसा की बात कही गयी है.

Next Article

Exit mobile version