सीएचसी प्रभारी सहित दो डॉक्टरों से स्पष्टीकरण
सीएचसी प्रभारी सहित दो डॉक्टरों से स्पष्टीकरण
मुजफ्फरपुर. हादसे में घायल शख्स का समय पर इलाज नहीं करने के मामले में सीएस डॉ अजय कुमार ने शुक्रवार को औराई सीएचसी का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्हें कई खामियां मिलीं. इसके बाद सीएस ने सीएचसी प्रभारी और दो डॉक्टरों से स्पष्टीकरण मांगा है. सीएस ने बताया कि सीएचसी में रोस्टर के हिसाब से ड्यूटी नहीं का जा रही है. एंबुलेंस भी अस्पताल परिसर में रहती है. रात में डॉक्टर नहीं मिलने की भी शिकायत मिली. ग्रामीणों ने कहा था कि इमरजेंसी में बेड कम हैं. इसपर हमलोग बेड बढ़ाने की तैयारी कर रहे हैं. प्रसव कक्ष में कई खामी मिली. इसे दूर करने का निर्देश दिया गया है. सभी डॉक्टरों को मुख्यालय में रहने का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है