प्रसूता की मौत पर गाइनो वार्ड के हेड से मांगा गया स्पष्टीकरण, कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आयी
प्रसूता की मौत पर गाइनो वार्ड के हेड से मांगा गया स्पष्टीकरण, कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आयी
मगध मेडिकल में मरीज के साथ एक बार फिर लापरवाही सामने आयी है. गाइनो वार्ड में भर्ती संक्रमित की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद प्रसूता की मौत गुरुवार की सुबह हो गयी. आइसोलेशन वार्ड के नोडल अधिकारी डॉ एनके पासवान ने बताया कि छह जून को कोरोना पॉजिटिव गर्भवती महिला को जहानाबाद से यहां भर्ती कराया गया था.
आठ जून को महिला ने ऑपरेशन से यहां बच्ची को जन्म दिया था. 11 जून की सुबह उसकी मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि गाइनो वार्ड में महिला की देखभाल करने के लिए सिर्फ नर्स मौजूद थी. वहां कोई डॉक्टर नहीं था. पॉजिटिव मरीज के पास जाने से ही यहां के डॉक्टर आनाकानी करते हैं. नोडल अधिकारी ने बताया कि ड्यूटी वाले डॉक्टर वार्ड में मौजूद नहीं रहने के मामले में गाइनो के हेड डॉ ज्योति बाला से स्पष्टीकरण मांगा गया है. इसके साथ ही मामले की जांच की जा रही है. महिला के शव को परिजन लेकर जहानाबाद चले गये हैं. इस मामले में जो भी दोषी पाये जायेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya