सात शिक्षक व दो आंगनबाड़ी सेविकाओं से मांगा स्पष्टीकरण
सात शिक्षक व दो आंगनबाड़ी सेविकाओं से मांगा स्पष्टीकरण

संतोषजनक जवाब मिलने तक वेतन स्थगित करने का निर्देश प्रतिनिधि, मीनापुर बीडीओ ने निर्वाचन सूची की समीक्षा के क्रम में अर्हता तिथि एक जनवरी-2025 के आधार पर सात जनवरी-2025 को प्रकाशित अंतिम निर्वाचक सूची की समीक्षा की. इसी क्रम में बीएलओ एप पर कार्य नहीं करने पर सात शिक्षक व दो आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाओं काे स्पष्टीकरण देने तक वेतन स्थगित करने का आदेश दिया गया है. बीडीओ सह सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय छितरा के शिक्षक विनोद कुमार, आंगनबाड़ी सेविका मालती कुमारी, प्राथमिक विद्यालय पानापुर बंगला टोला के शिक्षक विजय कुमार, प्राथमिक विद्यालय डुमरिया ढाब के शिक्षक विश्वनाथ रजक, मवि मानिकपुर के शिक्षक देवेंद्र सहनी, आंगनबाड़ी सेविका रेणु देवी, मवि मोहनपुर के शिक्षक प्रेम कुमार, प्राथमिक विद्यालय राम सहाय छपड़ा के शिक्षक राजू कुमार, उत्क्रमित मवि अलीनेउरा ब्राह्मण टोली के शिक्षक रंजीत रजक से स्पष्टीकरण मांगा गया है. बीडीओ ने निर्वाचन सूची की समीक्षा में पाया कि पिछले एक वर्ष में फाॅर्म (प्रपत्र-6) बीएलओ एप के माध्यम से समर्पित नहीं किया है. यह अनुशासनहीनता एवं वरीय पदाधिकारी की अवहेलना करना दर्शाता है. निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप प्रपत्र-6 का कार्य बीएलओ एप के माध्यम से पूर्ण होने एवं संतोषजनक स्पष्टीकरण प्राप्त होने तक इन सभी शिक्षक व आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाओं के वेतन को स्थगित किया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है