12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसकेएमसीएच में ट्रांसफॉर्मर में शॉर्ट-सर्किट के बाद धमाका, कई उपकरण जले

एसकेएमसीएच में ट्रांसफॉर्मर में शॉर्ट-सर्किट के बाद धमाका, कई उपकरण जले

-ब्वाॅयज लाइब्रेरी में मौजूद छात्रों के बीच मची अफरातफरी मुजफ्फरपुर. श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज के ठीक बाहर लगे ट्रांसफॉर्मर में गुरुवार की शाम करीब पांच बजे शॉर्ट-सर्किट से जोरदार धमाका हुआ. इस क्रम में अचानक वोल्टेज हाई हो जाने के कारण ब्वाॅयज लाइब्रेरी में लगे आधा दर्जन से अधिक एसी समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जल गये. उससे धुआं निकलने लगा. इससे वहां अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. वहां मौजूद छात्र पहले तो आग लगने की आशंका से बाहर की ओर भागने लगे, लेकिन जब जानकारी मिली कि हाई वोल्टेज के कारण एसी से धुआं निकला है. इसके बाद छात्रों ने लाइब्रेरी में रखे फायर एक्सटिंग्यूसर लेकर हॉल में पहुंचे. एसी के पास जहां से धुआं निकल रहा था. अग्निशमन यंत्र की मदद से धुआं को नियंत्रित किया. कॉलेज के प्राचार्य के प्रभार में रहे मेडिसीन विभागाध्यक्ष डॉ रामाकांत ने बताया कि कॉलेज या लाइब्रेरी में आग नहीं लगी थी. ट्रांसफॉर्मर में तेज आवाज के साथ चिंगारी निकली थी. इस कारण कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जल गये हैं. —- मिठनपुरा में ट्रांसफॉर्मर से निकली चिंगारी, आग से अफरातफरी मुजफ्फरपुर. शहर के भीड़भाड़ वाले इलाका पानी-टंकी- मिठनपुरा रोड में गुरुवार की राम ट्रांसफाॅर्मर में शॉर्ट-सर्किट के कारण निकली चिंगारी से एक बर्गर की दुकान में आग लग गयी. दुकान में रखे सिलेंडर के पाइप में आग पकड़ लिया. इसके बाद दुकान में बैठे ग्राहक व आसपास के लोग इधर-उधर भागने लगे. वहां अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. स्थानीय दुकानदारों ने बाद में साहस दिखाया और मिट्टी व पानी छिड़ककर किसी तरह आग पर समय रहते काबू पा लिया. दुकानदारों ने कहा कि बड़ी घटना होते-होते टल गयी. पीछे कई शोरूम थे. जानकारी के अनुसार घटना में बर्गर दुकान के स्टाफ रामबाग के सुभम और आंकित के हाथ और गर्दन सहित शरीर के कई हिस्से आग की चपेट में आकर झुलस गये. दुकानदार राकेश कुमार ने बताया कि वे अपनी दुकान में थे. कई ग्राहक खड़े होकर खा रहे थे. तभी जोरदार आवाज के साथ चिंगारी निकली और उससे पाइप में आग लग गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें