मुजफ्फरपुर में पत्र भेजकर BDO से मांगी 10 लाख की रंगदारी, खाली खोखा भी भेजा
कटरा के BDO को जान से मारने की धमकी भरा एक पत्र भेजा गया. इसमें एक पत्र के साथ खाली खोखा था. पत्र में 10 लाख रुपए रंगादरी देने की बात कही गई. नहीं देने पर जान से मरने की धमकी दी गई.
मुजफ्फरपुर के कटरा के BDO शशि प्रकाश को रजिस्टर्ड डाक से पत्र भेजकर 10 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की गयी है. पत्र में अपराधियों ने एक लाल रंग का खाली खोखा भी साथ में भेजा है. रुपये नहीं देने व पुलिस के पास शिकायत करने जाने पर अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहने को कहा गया है. रंगदारी का पत्र मिलने के बाद से बीडीओ दहशत में है. उन्होंने कटरा थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
BDO ने दर्ज कराई प्राथमिकी
थाने में दर्ज प्राथमिकी में कटरा बीडीओ शशि प्रकाश ने बताया है कि वह पटना दीघा घाट के रहने वाले हैं. बीते 24 फरवरी की दोपहर साढ़े तीन बजे डाकघर के डाकिया ने उनके कार्यालय के लिपिक को एक बंद लिफाफा रिसीव कराया. वह संध्या पांच बजे जिला में आयोजित बैठक में शामिल होकर वापस प्रखंड कार्यालय पहुंचा तो अपने कक्ष में घुसा ही था कि उनको एक लिफाफा दिया गया. लिफाफा खोलने पर अंदर एक पत्र मिला.
पत्र में क्या लिखा था
पत्र में लिखा हुआ था कि प्रखंड विकास पदाधिकारी कटरा शशि प्रकाश तुम जबसे कटरा में आया है, तुम्हारा कमीशन बहुत बढ़ गया है. प्रखंड का सारा भुगतान पेंडिंग है. कोई काम नहीं हो रहा है. तुम क्या चाहते हो. तुम्हारा सरकार गया. तुमको 10 लाख रुपये रंगदारी देना होगा वरना जान जा सकती है. समझ से काम लेना, थाना पुलिस के चक्कर में मत जाना , वरना अंजाम खुदा जाने पैक भेज रहा हूं. समझ जाना नहीं तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो. पूरा पत्र टाइप किया हुआ था. उसके नीचे हाथ से तुम्हारा बाप हर्ष लिखा हुआ था. उस लिफाफे में पत्र के अलावा एक लाल रंग का खाली खोखा भी था. जिसको बीडीओ ने पुलिस को अनुसंधान के लिए सुपुर्द कर दिया है.
पुलिस मामले कर रही जांच
मामले को लेकर एएसपी पूर्वी शहरियार अख्तर ने बताया कि कटरा बीडीओ को एक पत्र भेजकर धमकी दिया गया था, उसमें 10 लाख रंगदारी की मांग करने की बात लिखी थी. पत्र में एक खाली खोखा भी था. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह रंगदारी मांगे जाने का काई गंभीर मामला नहीं प्रतीत हो रहा है. यह किसी की शरारत या बीडीओ को परेशान करने के लिए पत्र भेजा गया होगा. अगर किसी को रंगदारी मांगना होता तो वह फोन करके मांगता. फिलहाल, सभी बिंदुओं पर गंभीरतापूर्वक जांच की है. उन्होंने प्राथमिकी के बाद बीडीओ से भी बात किया था. उनको किसी तरह की परेशान नहीं होने या बिना दहशत के काम करने को कहा गया है.