पेट्रोल पंप चल रहा अच्छा, खूब कमा रहे, दो-पांच लाख की रंगदारी
पेट्रोल पंप चल रहा अच्छा, खूब कमा रहे, दो-पांच लाख की रंगदारी
-संचालक को शातिरों ने दी धमकी, कहा-पंप लुटवा देंगे-अहियापुर थाने में छह लोगों के खिलाफ नामजद केस
मुजफ्फरपुर.
राजेपुर थाना के मोहम्मदपुर मकसुदन निवासी पेट्रोल पंप संचालक राकेश पांडेय से पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी. रुपये नहीं देने पर गोली मारकर हत्या करने व पेट्रोल पंप को लूट लेने की धमकी दी गयी. इस मामले में राकेश पांडेय ने अहियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें छह युवकों को नामजद व अन्य अज्ञात को आरोपी बनाया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. दर्ज प्राथमिकी में राकेश पांडेय ने बताया है कि वह 23 अक्तूबर शाम अहियापुर थाना क्षेत्र स्थित पेट्रोल पंप से घर जाने के लिए निकले. 500 मीटर दूरी पर कुछ लोगों ने उन्हें रोक लिया. मौजूद आरोपियों ने धमकाते हुए कहा कि तुम्हारा पेट्रोल पंप अच्छा चल रहा है. बहुत कमा रहे हो. हमें भी पांच लाख रुपये दो. इसपर उसने पूछा कि किस बात के लिए रुपये चाहिए तो आरोपियों ने धमकी दी कि अगर पंप चलाना है तो रंगदारी देना ही पड़ेगी. नहीं तो जान मार देंगे. तुम्हारे पेट्रोल पंप को लुटवा कर मैनेजर की भी हत्या कर देंगे. इसके बाद आरोपी उसको हथियार दिखाने लगा. इसके बाद वह पूरी तरह से डर गया. अहियापुर थानेदार ने बताया कि केस दर्ज कर जांच कर रहे हैंडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है