लखनऊ से 45 लाख की ठगी में फैक्ट्री संचालिका गिरफ्तार

लखनऊ से 45 लाख की ठगी में फैक्ट्री संचालिका गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | October 5, 2024 7:58 PM

नगर थाने में कोर्ट परिवाद के आधार पर दर्ज करायी गयी थी प्राथमिकीसंजीव कुमार से फैक्ट्री में रुपये लगाने के नाम पर की गयी थी ठगी

मुजफ्फरपुर.

नगर थाने की पुलिस ने 45 लाख रुपये की ठगी के मामले में नामजद आरोपी समता त्रिपाठी को लखनऊ के गोमती नगर से गिरफ्तार किया. उसके खिलाफ सदर थाना क्षेत्र के आनंदपुरी बीबीगंज निवासी अभिषेक आनंद ने नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी. एएसपी टाउन की सुपरविजन रिपोर्ट में महिला व्यवसायी के खिलाफ आरोप सत्य पाया गया. इसके आधार पर केस के आइओ दारोगा विक्की कुमार ने लखनऊ स्थित व्यवसायी समता के अपार्टमेंट में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया था. पूछताछ के बाद उसे शनिवार को कोर्ट में प्रस्तुत किया गया.

नगर थाने में कोर्ट परिवाद के आधार पर दर्ज प्राथमिकी में अभिषेक आनंद ने बताया था कि उनके करीबी मित्र दामूचक के रहने वाले संजीव कुमार से यूपी के आजमगढ़ के मणि प्रकाश त्रिपाठी व उनकी पत्नी समता त्रिपाठी लगातार संपर्क में है. वे लोग एजेंस बेवरेजेस एलएलपी लखनऊ के मालिक हैं. बोले कि वे लोग उच्च कोटि का पेय पदार्थ बनाते हैं. वे लोग लगातार उनको कंपनी में पूंजी निवेश करने को बोल रहे हैं. बोले कि कंपनी में 45 लाख रुपये लगाइए और सीधा आपको लाभ मिलेगा. इस पर मैंने संजीव को बताया कि वे लोग बाहर के हैं.सोच-समझ कर पैसा लगाइए. इसमें ठगी की आशंका है. इसके बाद उनके मित्र ने बताया कि वे सिर्फ पूंजीगत निवेश करेंगे. इसके बाद उन्हें कई राज्यों के लिए ट्रेड्स राइट्स मिल जाएंगे. रुपये आरटीजीएस के माध्यम से दिया जाएगा ताकि सबूत रहे. इसके बाद वह अलग- अलग तिथि में आरोपियों के खाते में 45 लाख रुपये ट्रांसफर किये थे. पैसा लेने के काफी समय बाद भी आरोपियों ने उनके साथ कारोबार नहीं किया. चेक दिया तो खाते में रुपये नहीं रहने पर बाउंस कर गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version