24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुरादाबाद में ओएचई फेल होने से शाम में आनंद विहार पहुंची सप्तक्रांति एक्सप्रेस

मुरादाबाद में ओएचई फेल होने से शाम में आनंद विहार पहुंची सप्तक्रांति एक्सप्रेस

सात घंटे 30 मिनट गाड़ी लेट होने से यात्रियों का मेडिकल अपॉइंटमेंट फेल होने के साथ ऑफिस छूटा, परेशान हुए यात्री

मुजफ्फरपुर.

12557 सप्तक्रांति एक्सप्रेस मंगलवार को मुरादाबाद के पास ओएचई लाइन फेल होने के कारण सुबह के बदले शाम में आनंद विहार पहुंची. पहले से निर्धारित समय के अनुसार आनंद विहार में सुबह 7.40 में पहुंचने का समय है, लेकिन सात घंटे 30 मिनट लेट होकर गाड़ी 3.10 बजे पहुंची. इस बीच ट्रेन के भीतर पानी खत्म होने की परेशानी के साथ कई यात्री अपना ऑफिस नहीं जा सके. कई यात्रियों का मेडिकल अपॉइंटमेंट फेल हो गया. 11 नवंबर को मुजफ्फरपुर से खुलने के बाद गाड़ी सामान्य रूप से चल रही थी लेकिन अचानक से लखनऊ और मुरादाबाद में बीच में गाड़ी की रफ्तार थम गयी. घंटों गाड़ी लेट होने और परेशानियों को लेकर मुजफ्फरपुर से सफर करने के साथ अन्य यात्रियों ने रेल मदद के साथ रेलवे के अधिकारियों से शिकायत की. इसके बाद मामले में डीआरएम मुरादाबाद ने ट्रेन लेट होने के बारे में जानकारी स्पष्ट की. उन्होंने बताया कि ट्रेनों की भारी भीड़ व कटघर स्टेशन पर ओएचइ फेल होने के कारण 12557 अप में देरी हो रही है. देरी और असुविधा के लिए खेद प्रकट करने के साथ देरी को कम करने के बारे में आश्वासन दिया.

सुबह में दस बजे के बाद पानी खत्म होने पर हाहाकार

सप्तक्रांति एक्सप्रेस में सफर कर रहे, धनंजय राज, मनू कुमार, मोहम्मद अल्ताफ सहित कई यात्रियों ने बताया कि ट्रेन में सुबह के आठ बजे के बाद से ही पानी की समस्या शुरू हो गयी. दस बजे के बाद कई कोच का नलका बंद हो गया. ऐसे में बच्चे और बुजुर्गों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बताया कि कई छठ पूजा के बाद अधिकांश लोग सुबह के आठ बजे पहुंच कर ऑफिस ज्वाइन करने वाले थे, लेकिन ट्रेन लेट होने से पूरी प्लानिंग ध्वस्त हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें