-डीएम को कांवरिया सेवा शिविर संघ के प्रतिनिधियों का ज्ञापन मुजफ्फरपुर. बाबा गरीबनाथ धाम कांवरिया सेवा शिविर संघ ने डीएम, एसडीएम व सिटी एसपी को ज्ञापन सौंपा. संघ के अध्यक्ष विकास गुप्ता के नेतृत्व में दिये ज्ञापन में मांग की गयी कि मेला क्षेत्र बड़ा है, लिहाजा चार साउंड सिस्टम लगाने की अनुमति दी जाये. सावन महीने में कांवरियों की सहायता व सेवा के लिए शहर में विभिन्न स्थानों पर शिविर का आयोजन किया जाता है. जिसमें जिला प्रशासन ने लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध लगाते हुए बस दो हॉर्न लगाने का आदेश दिया है. इसका उपयोग सिर्फ मनोरंजन के लिए नहीं किया जाता. यह खोया-पाया की जानकारी देने के लिए भी इस्तेमाल होता है. लेकिन दो हॉर्न से खोया-पाया या किसी हादसे की जानकारी में नजदीकी शिविर तक आवाज ही नहीं पहुंच सकती है. —- संगीत नहीं बजने से उत्साह में आ रही कमी लंबी दूरी तय करके आनेवाले कांवरियों की थकावट को संगीत के माध्यम से दूर करने के लिए भी इसे इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे में प्रतिबंध लगा देने पर कांवरियों एवं शिविर के सेवकों के बीच एक उत्साह की कमी रहने से उनकी ठहराव नहीं हो पायेगा. मंच की ओर से आग्रह किया गया कि ध्वनि यंत्रों के उपयोग पर लगाए गए प्रतिबंध को हटाकर शिविर में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों हेतु लगभग चार साउंड सिस्टम व किसी प्रकार की सूचना देने हेतु दूरी देखते हुए उचित लाउडस्पीकर का उपयोग करने की अनुमति प्रदान करने की मांग की. ज्ञापन सौंपने में लगभग 40 सेवा दल के अध्यक्ष ने अपना समर्थन दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है