फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन का चुनाव
सरैया़ प्रखंड के कोल्हुआ पैक्स गोदाम पर शनिवार को फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन की प्रखंड इकाई का चुनाव जिला एसोसिएशन के पदाधिकारियों की देखरेख में किया गया.
सरैया़ प्रखंड के कोल्हुआ पैक्स गोदाम पर शनिवार को फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन की प्रखंड इकाई का चुनाव जिला एसोसिएशन के पदाधिकारियों की देखरेख में किया गया. पूर्व अध्यक्ष उमाकांत पांडेय के निधन के कारण संगठन के कार्य के संपादन को लेकर सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष अरुण कुमार चौधरी, जिला सचिव बसंत कुमार सिंह, जिला मंत्री नागेंद्र पासवान व संगठन सचिव चन्दन कुमार सिंह की उपस्थिति में चुनाव हुआ. चुनाव में कुमुद कुमार, टिंकू अध्यक्ष, संजीव कुमार वरिष्ठ उपाध्यक्ष, पप्पू कुमार उपाध्यक्ष, वेदप्रकाश सोनी महामंत्री, अरुण राय कोषाध्यक्ष, धीरेंद्र पासवान सचिव तथा निगरानी समिति में रविन्द्र राय, रामविलास साह, सुबोध कुमार, अमित पांडेय सहित 20 सदस्यीय संगठन बनाया गया. मौके पर डीलर दिलीप कुमार, मदन कुमार सहित सैकड़ों पीडीएस विक्रेता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है