28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश्वर कॉलेज केंद्र पर अध्यापक भर्ती परीक्षा में पकड़ाया फर्जी परीक्षार्थी

नीतीश्वर कॉलेज केंद्र पर अध्यापक भर्ती परीक्षा में पकड़ाया फर्जी परीक्षार्थी

-कॉलेज के प्राचार्य ने थाने में दिया प्राथमिकी के लिए आवेदन मुजफ्फरपुर.बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से शुक्रवार से शुरू हुई तीसरे चरण की परीक्षा के पहले दिन नीतीश्वर काॅलेज केंद्र पर एक फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा गया. परीक्षा कक्ष में बायाेमेट्रिक उपस्थिति के दाैरान उस परीक्षार्थी का सत्यापन नहीं हाे सका. संबंधित एजेंसी के कर्मी ने केंद्राधीक्षक काे इस मामले की जानकारी दी. पूछताछ की गई ताे उसने स्वीकार कर लिया कि वह दूसरे की जगह पर परीक्षा देने आया है. उसी पहचान हाजीपुर के पानापुर लंगा थाना क्षेत्र के प्रभात कुमार के रूप में की गयी है. उसके पास से मूल परीक्षार्थी रंजन कुमार का आधार कार्ड, पैन कार्ड व दाे फाेटाे भी बरामद किया गया है. केंद्राधीक्षक सह कॉलेज के प्राचार्य प्राे.मनाेज कुमार ने मजिस्ट्रेट व आयाेग काे सूचना दी. इसके बाद मिठनपुरा थाने के हवाले करते हुए आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के मामले में भी आवेदन दिया. जानकारी के अनुसार नीतीश्वर काॅलेज केंद्र पर कमरा संख्या 25 में राेल नंबर 525974 परीक्षार्थी रंजन कुमार को आवंटित था. रंजन कुमार की जगह फर्जी परीक्षार्थी प्रभात कुमार बैठा हुआ था. प्रवेश द्वार और अन्य जांच में वह वीक्षक को चकमा दे चुका था. बायोमेट्रिक सत्यापन के क्रम में उसका मिलान नहीं हो सका. इसके बाद आधार कार्ड से भी सत्यापन नहीं हुआ. जब प्राचार्य ने पूछताछ की तो परीक्षार्थी प्रभात कुमार उर्फ रविकांत कुमार ने खुद स्वीकार किया कि वह परीक्षार्थी रंजन कुमार की जगह पर परीक्षा देने आया है. उसके प्रवेश पत्र, आधार कार्ड , पैन कार्ड व 2 फोटो लेकर परीक्षा में शामिल हुआ है. इसके बाद प्राचार्य ने उसे पुलिस के हवाले करते हुए थाने में आवेदन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें