मुजफ्फपुर. रेलवे के ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम) के पास जाली नोट मिलने का लगातार मामला सामने आ रहा है. मशीन पर तैनात एक स्टाफ ने बताया कि बीते दो महीने में 20,100 व पांच सौ के जाली नोट पकड़ में आया है. जंक्शन परिसर में अलग-अलग जगहों पर कुल 6 एटीवीएम मशीन लगा है, जिस पर टिकट लेने के लिये हमेशा भीड़ लगी रहती है. ऐसे में स्टाफ के लिये नोट की जांच करना भी बड़ी चुनौती है. दूसरी ओर जंक्शन के यूटीएस काउंटर पर भी ऐसा मामला सामने आ रहा है. काउंटर नोट की जांच करने के लिये कोई मशीन नहीं लगी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है