वाहन चेकिंग कर रहा फर्जी दारोगा गिरफ्तार

बोचहां थाना क्षेत्र के एतवारपुर में रविवार की रात वाहन चेकिंग कर रहा एक फर्जी दारोगा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. थाने में पूछताछ में उसने अपना नाम श्रवण कुमार बताया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 19, 2024 9:45 PM

आरोपी की कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया प्रतिनिधि, बोचहां थाना क्षेत्र के एतवारपुर में रविवार की रात वाहन चेकिंग कर रहा एक फर्जी दारोगा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. थाने में पूछताछ में उसने अपना नाम श्रवण कुमार बताया. वह बोचहां थाना क्षेत्र के रोशी का रहने वाला है. पुलिस ने सोमवार को उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया. मामले में एएसआइ निहाल रंजन कुमार के बयान पर आरोपित के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गयी है. मामले को लेकर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बतया कि रविवार की शाम सूचना मिली कि एक व्यक्ति अपने को दारोगा बता रहा है और गाड़ियों से रुपये की वसूली रहा है. उसके बाद गश्ती कर रही पुलिस को मौके पर भेजा गया, जहां से आरोपित पुलिस को देखते ही भागने लगा. इसी दौरान उसे खदेड़ कर पकड़ा गया. आरोपित पुलिस की वर्दी में था, जिसे गिरफ्तार कर थाना लाया गया. उसे सोमवार को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version