निर्देश में था-क्या आप सही परीक्षार्थी हैं ; फर्जी छात्रों ने भरा-नहीं, दोनों गिरफ्तार
निर्देश में था-क्या आप सही परीक्षार्थी हैं ; फर्जी छात्रों ने भरा-नहीं, दोनों गिरफ्तार
-बीबोस : 12वीं की परीक्षा में दो फर्जी छात्र धराये, डीएन हाइस्कूल में हो रही थी परीक्षा -आरोपियों में से एक भाई की जगह दे रहा था परीक्षा, दूसरे ने अपनी जगह दोस्त को बैठाया था -नगर थाना में केंद्राधीक्षक के बयान पर दर्ज हुई एफआइआर मुजफ्फरपुर. द्वारकानाथ उच्च माध्यमिक विद्यालय में बिहार मुक्त शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड (बीबोस) की 12वीं की परीक्षा में दो फर्जी छात्र धरे गये. एक आरोपी अपनी जगह अपने दोस्त को बैठाकर एक्जाम दिला रहा था, वहीं दूसरा आरोपी अपने भाई की जगह परीक्षा दे रहा था. सेंटर सुपरिटेंडेंट मो. कमरुज्जमा ने दोनों पकड़े गये परीक्षार्थियों को नगर थाने की पुलिस के हवाले कर दिया है. उनकी लिखित शिकायत के आधार पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. दोनों छात्रों ने बताया कि कॉपी में एक जगह पर मार्क करना था कि वह सही परीक्षार्थी है या दूसरे की जगह परीक्षा दे रहा है. गलती से दोनों दूसरे की जगह परीक्षा देने की कॉलम में मार्क कर दिये. इसी आधार पर उन्हें पकड़ा गया. थानेदार का कहना है कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रहे हैं. बताया गया है कि उनके परीक्षा सेंटर में कक्ष संख्या एक में परीक्षार्थी सूर्य प्रताप की जगह विप्लव कुमार परीक्षा दे रहा था. वह सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर का रहनेवाला है. उसे गिरफ्तार किया गया. वहीं, कक्ष संख्या हॉल-बी में राहुल कुमार जो इस परीक्षा केंद्र पर वीडियोग्राफी का काम करता है, उसने अपनी जगह दूसरे लड़के को परीक्षा देने के लिए बैठाया था. जब उसको पकड़ने की कोशिश की तो वह भाग निकला. लेकिन, सही परीक्षार्थी राहुल कुमार को पकड़ लिया गया. दोनों पकड़े गए छात्रों पर परीक्षा अधिनियम की धारा में प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया है. भाई की तबीयत ठीक नहीं, इसलिए परीक्षा देने आ गया इधर, थाने में पूछताछ के दौरान विप्लव कुमार ने पुलिस को बताया कि वह अपने भाई की जगह परीक्षा दे रहा था. भाई की तबीयत खराब थी. इसी वजह से उसकी जगह परीक्षा देने आ गया. वहीं, राहुल कुमार ने पुलिस को बताया कि वह वीडियोग्राफी का काम सेंटर पर करता है. आज उसकी परीक्षा थी. लेकिन, वीडियोग्राफी करने की वजह से वह अपने सिकंदरपुर के दोस्त कमलेश को परीक्षा देने के लिए अपनी जगह बैठाया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है